Hindi

तो क्या इजराइल को दहलाने Hamas ने किया इस देश के हथियारों का इस्तेमाल?

Hindi

हमास के आतंकियों के पास मिले नॉर्थ कोरियाई हथियार

इजरायल-हमास के बीच जारी जंग को 14 दिन बीत चुके हैं। खबर आ रही है कि हमास ने इजराइल को दहलाने के लिए नॉर्थ कोरिया के हथियारों का इस्तेमाल किया था।

Image credits: Getty
Hindi

नॉर्थ कोरिया आतंकी संगठन हमास को बेचता है हथियार

दरअसल, हमास के वीडियो और इजरायल की ओर से जब्त किए गए हथियारों से पता चला है कि नॉर्थ कोरिया आतंकी संगठन हमास को हथियार बेचता है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के आतंकियों ने F-7 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया

रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरियाई सैन्य खुफिया एजेंसी के दो विशेषज्ञों ने बताया है कि हमास के आतंकी F-7 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड का इस्तेमाल कर रहे थे।

Image credits: Getty
Hindi

बख्तरबंद वाहनों के लिए होता है F-7 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड का यूज

F-7 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड को कंधे पर रखकर चलाया जाता है। इसका इस्तेमाल बख्तरबंद वाहनों को उड़ाने के लिए किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास से नॉर्थ कोरियाई हथियारों के मिलने में कोई हैरानी नहीं

नॉर्थ कोरिया के स्मॉल आर्म्स सर्वे के सीनियर रिसर्चर्स मैट श्रोएडर का कहना है कि हमास के पास से नॉर्थ कोरियाई हथियारों का मिलना कोई हैरानी वाली बात नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

नॉर्थ कोरिया फिलिस्तीन और हमास का पुराना समर्थक

हमास और नॉर्थ कोरिया के पुराने संबंध हैं। नॉर्थ कोरिया पहले भी फिलिस्तीन और हमास का समर्थन करता रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

5 साल पहले भी नॉर्थ कोरिया ने दिया था फिलिस्तीन का साथ

नॉर्थ कोरिया ने 5 साल पहले फिलिस्तीन और इजरायल के मु्द्दे पर फिलीस्तीन का साथ दिया था। इस पर हमास के प्रवक्ता सामी अबू जुहरी ने नॉर्थ कोरिया का शुक्रिया भी अदा किया था।

Image credits: Getty
Hindi

नॉर्थ कोरिया ने बताया था इजराइल को आतंक का नेता

नॉर्थ कोरिया ने कहा था कि इजरायल पूरी दुनिया में आतंकवाद का नेता है। इजरायल परमाणु हथियारों का एकमात्र अवैध मालिक है, जिसके उपर अमेरिका का हाथ है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर अचानक किया अटैक

बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर अचानक 5000 रॉकेट से हमला किया था। साथ ही उसके आतंकी हवा और जमीन से इजराइल में घुसे और 250 से ज्यादा नागरिकों की हत्या कर दी।

Image Credits: Getty