इजरायल-हमास के बीच जारी जंग को 14 दिन बीत चुके हैं। खबर आ रही है कि हमास ने इजराइल को दहलाने के लिए नॉर्थ कोरिया के हथियारों का इस्तेमाल किया था।
दरअसल, हमास के वीडियो और इजरायल की ओर से जब्त किए गए हथियारों से पता चला है कि नॉर्थ कोरिया आतंकी संगठन हमास को हथियार बेचता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरियाई सैन्य खुफिया एजेंसी के दो विशेषज्ञों ने बताया है कि हमास के आतंकी F-7 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड का इस्तेमाल कर रहे थे।
F-7 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड को कंधे पर रखकर चलाया जाता है। इसका इस्तेमाल बख्तरबंद वाहनों को उड़ाने के लिए किया जाता है।
नॉर्थ कोरिया के स्मॉल आर्म्स सर्वे के सीनियर रिसर्चर्स मैट श्रोएडर का कहना है कि हमास के पास से नॉर्थ कोरियाई हथियारों का मिलना कोई हैरानी वाली बात नहीं है।
हमास और नॉर्थ कोरिया के पुराने संबंध हैं। नॉर्थ कोरिया पहले भी फिलिस्तीन और हमास का समर्थन करता रहा है।
नॉर्थ कोरिया ने 5 साल पहले फिलिस्तीन और इजरायल के मु्द्दे पर फिलीस्तीन का साथ दिया था। इस पर हमास के प्रवक्ता सामी अबू जुहरी ने नॉर्थ कोरिया का शुक्रिया भी अदा किया था।
नॉर्थ कोरिया ने कहा था कि इजरायल पूरी दुनिया में आतंकवाद का नेता है। इजरायल परमाणु हथियारों का एकमात्र अवैध मालिक है, जिसके उपर अमेरिका का हाथ है।
बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर अचानक 5000 रॉकेट से हमला किया था। साथ ही उसके आतंकी हवा और जमीन से इजराइल में घुसे और 250 से ज्यादा नागरिकों की हत्या कर दी।