इस अमेरिकी युद्धपोत ने इजरायल को मिसाइल हमले से बचाया, जानें ताकत
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत यूएसएस कार्नी (USS Carney) ने यमन के हौथी बलों द्वारा किए गए हमले से इजरायल को बचाया। इसने तीन क्रूज मिसाइल और कई ड्रोन को हवा में नष्ट कर दिया।
World news Oct 20 2023
Author: Vivek Kumar Image Credits:Twitter
Hindi
डिस्ट्रॉयर है यूएसएस कार्नी
यूएसएस कार्नी एक डिस्ट्रॉयर है। इसका इस्तेमाल हवाई हमले से रक्षा के साथ ही जमीन और पानी में हमला करने में होता है। यह 1991 से अमेरिकी नौसेना में सेवा दे रहा है।
Image credits: Twitter
Hindi
9700 लाख टन है डिस्प्लेसमेंट
यूएसएस कार्नी का डिस्प्लेसमेंट 9700 लाख टन है। इसकी अधिकतम रफ्तार 55 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसपर 329 सैनिक तैनात होते हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
खतरनाक हथियारों से लैस है यूएसएस कार्नी
यूएसएस कार्नी को खतरनाक हथियारों से लैस किया या है। हवाई हमले से बचाव के लिए इसके पास SM-2MR मिसाइल है। यह मध्यम दूरी तक सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल है।
Image credits: Twitter
Hindi
यूएसएस कार्नी के पास है RIM-162 ESSM मिसाइल
USS Carney के पास हवा में मार करने वाला RIM-162 ESSM (Evolved Seasparrow Missile (ESSM) मिसाइल है। यह क्रूज मिसाइल, फाइटर जेट, ड्रोन और हेलीकॉप्टर जैसे हवाई खतरों को नष्ट करता है।
Image credits: Twitter
Hindi
पनडुब्बियों के शिकार के लिए है VLA मिसाइल
यूएसएस कार्नी पानी में छिपी पनडुब्बियों का शिकार करने के लिए VLA (Vertical Launch ASROC) मिसाइल का इस्तेमाल करता है। इसके पास छह MK-46 टॉरपीडो भी हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
टॉमहॉक क्रूज मिसाइल फायर करता है यूएसएस कार्नी
जमीन पर हमला करने के लिए यूएसएस कार्नी के पास टॉमहॉक क्रूज मिसाइल है। इसका रेंज 2400 किलोमीटर है। यह 885 km/h की रफ्तार से उड़ान भरता है।
Image credits: Twitter
Hindi
दो MH-60 हेलीकॉप्टर रहते हैं तैनात
यूएसएस कार्नी पर दो MH-60 B/R हेलीकॉप्टर तैनात किए जाते हैं। ये हेलीकॉप्टर पेंगुइन और हेलफायर मिसाइलों से लैस है। इसके साथ ही यह MK 46/MK 50 टॉरपीडो भी लेकर उड़ता है।