हमास-इजराइल का युद्ध शुरू हुए 13 दिन बीत चुके हैं। अब तक इस जंग में दोनों ओर से 5000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
इजराइल ने कहा है कि हमास खुद गाजा के लोगों की कब्र खोद रहा है। हमास के रॉकेट मिसफायर होकर फिलिस्तीनियों के घरों पर गिर रहे हैं।
अमेरिका में इजरायली दूतावास ने कहा है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद हमास ने 7000 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं, जिनमें से करीब 400 मिसफायर होकर गाजा पर ही गिरे हैं।
इसके साथ ही इजराइली दूतावास ने एक नक्शा भी जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह हमास के रॉकेट मिसफायर होकर फिलिस्तीनी नागरिकों पर ही गिरे।
बता दें कि हमास के साथी आतंकी संगठन फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद का रॉकेट बीते दिनों गाजा के अल-अहली अस्पताल में गिरा था, जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई।
इस हमले का आरोप हमास ने इजरायली सेना पर लगाया था। लेकिन इजराइल ने बाद में वीडियो और ऑडियो सबूत जारी कर साफ कर दिया कि ये हमास का ही रॉकेट था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद ने ये रॉकेट अस्पताल के बगल में स्थित कब्रस्तान से दागे थे, जिनमें से एक मिसफायर होकर हॉस्पिटल में ही जा गिरा।
हमास-इजराइल युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई, जब हमास ने एक साथ इजराइल पर 5 हजार रॉकेट दागे। साथ ही जमीन और हवा से भी इजराइल सीमा में घुसकर 250 लोगों की जान ले ली।
इसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अब तक 3500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं दोनों ओर से 12 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।