Hindi

Gaza में अपनों की ही कब्र खोद रहा Hamas, इजराइल ने दिया इतना बड़ा सबूत

Hindi

हमास-इजराइल जंग में अब तक 5 हजार से ज्यादा मौतें

हमास-इजराइल का युद्ध शुरू हुए 13 दिन बीत चुके हैं। अब तक इस जंग में दोनों ओर से 5000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के रॉकेट मिसफायर होकर गाजा पर ही गिर रहे

इजराइल ने कहा है कि हमास खुद गाजा के लोगों की कब्र खोद रहा है। हमास के रॉकेट मिसफायर होकर फिलिस्तीनियों के घरों पर गिर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली दूतावास ने दिया हमास के खिलाफ बड़ा सबूत

अमेरिका में इजरायली दूतावास ने कहा है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद हमास ने 7000 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं, जिनमें से करीब 400 मिसफायर होकर गाजा पर ही गिरे हैं।

Image credits: X/Israel Embassy
Hindi

हमास के 400 से ज्यादा रॉकेट मिसफायर होकर गाजा पर ही गिरे

इसके साथ ही इजराइली दूतावास ने एक नक्शा भी जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह हमास के रॉकेट मिसफायर होकर फिलिस्तीनी नागरिकों पर ही गिरे।

Image credits: X/Israel Embassy
Hindi

गाजा के अल-अहली अस्पताल में गिर चुका हमास का रॉकेट

बता दें कि हमास के साथी आतंकी संगठन फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद का रॉकेट बीते दिनों गाजा के अल-अहली अस्पताल में गिरा था, जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने इजराइल पर लगाया था हमले का आरोप

इस हमले का आरोप हमास ने इजरायली सेना पर लगाया था। लेकिन इजराइल ने बाद में वीडियो और ऑडियो सबूत जारी कर साफ कर दिया कि ये हमास का ही रॉकेट था।

Image credits: Getty
Hindi

फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद का रॉकेट मिसफायर होकर अस्पताल में गिरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद ने ये रॉकेट अस्पताल के बगल में स्थित कब्रस्तान से दागे थे, जिनमें से एक मिसफायर होकर हॉस्पिटल में ही जा गिरा।

Image credits: Getty
Hindi

7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद शुरू हुई जंग

हमास-इजराइल युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई, जब हमास ने एक साथ इजराइल पर 5 हजार रॉकेट दागे। साथ ही जमीन और हवा से भी इजराइल सीमा में घुसकर 250 लोगों की जान ले ली।

Image credits: Getty
Hindi

अब तक गाजा में 3500 से ज्यादा लोगों की मौत

इसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अब तक 3500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं दोनों ओर से 12 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: Getty

हमास के 6 कमांडरों ने किया इजराइल की नाक में दम, तलाश जिंदा या मुर्दा

पलक झपकते ही साफ हो जाएगा हमास, 'ब्रह्मास्त्र' चलाने वाला है इजराइल !

इजरायल-हमास वॉर से टेंशन में यह मुस्लिम देश, सबकुछ लगा है दांव पर

13 दिन की जंग में गाजा बना कब्रिस्तान, हर तरफ खंडहर, अब आगे क्या?