Hindi

पलक झपकते ही साफ हो जाएगा हमास, 'ब्रह्मास्त्र' चलाने वाला है इजराइल!

Hindi

हमास की आने वाली है शामत

हमास को खत्म करने इजराइल पूरी ताकत से वॉर कर रहा है। खबर है कि अब इजरायल अपना सबसे खतरनाक आयरन लेजर हथियार भी इस्तेमाल कर सकता है। जो बहुत कुछ तबाह कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल चलाएगा लेजर बीम

हमास पर इजरायल लगातार आग बरसा रहा है। मिसाइल से लेकर जमीनी हमले तक किए जा रहे हैं। अब आतंकियों को खत्म करने इजराइली मिलिट्री लेजर बीम का इस्तेमाल कर सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

कितना मजबूत इजराइली डिफेंस सिस्टम

किसी भी तरह के हमले से बचने के लिए इजराइल खास तकनीक का इस्तेमाल करता है। उसके पास ऐसे कई एयर डिफेंस सिस्टम हैं। इसमें आयरन बीम नाम का भी एक खतरनाक सिस्टम है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल का लेजर बीम कितना खतरनाक

आयरन बीम से किसी भी हवाई हमले से निपटा जा सकता है। यह मिसाइल को हवा में खत्म कर सकता है। पहले यह 2025 तक लॉन्च होना था लेकिन युद्ध को देखते हुए इसे उतारा जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

आयरन डोम या आयरन बीम कौन खतरनाक

इजरायल का आयरन बीम सेकेंड में ही दुश्मन के प्लेन, मोर्टार, मिसाइल या बम के हमसे को नाकाम कर सकता है। यह आयरन डोम की तरह है लेकिन उससे काफी खतरनाक है।

Image credits: Getty
Hindi

आयरन डोम या आयरन बीम कौन सस्ता वेपन

आयरन डोम की तरह आयरन बीम सिस्टम भी है लेकिन यह आयरन डोम से काफी सस्ता है। आयजन डोम मिसाइल की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जाती है। इसलिए सस्ता हथियार बनाया है।

Image credits: Getty
Hindi

दुश्मन को साफ कर देगा आयरन बीम

हवा के अलावा अगर जमीन पर किसी टारगेट को खत्म करना है तो आयरन लेजर बीम को सिर्फ एक सेकेंड का वक्त लगेगा। यह दुश्मन के खेमे में तबाही ला सकता है। इजराइल इसे चलाने वाला है।

Image credits: Getty

इजरायल-हमास वॉर से टेंशन में यह मुस्लिम देश, सबकुछ लगा है दांव पर

13 दिन की जंग में गाजा बना कब्रिस्तान, हर तरफ खंडहर, अब आगे क्या?

कौन है Hamas की इकलौती महिला आतंकी, जिसे Israel ने किया ढेर

गाजा में इजराइल का असली निशाना कौन, किसके उड़ाना चाहता है चीथड़े?