हमास और इजराइल के युद्ध को 13 दिन हो चुके हैं। इसी बीच, इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने हमास की इकलौती महिला आतंकी जमीला अल-शांति को मार गिराया है।
हमास के मुताबिक, जमीला फिलिस्तीन विधान परिषद की सदस्य और हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो की पहली महिला मेंबर थी। इसके अलावा इजराइली एयरस्ट्राइक में 13 फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं।
जमीला हमास के को-फाउंडर अब्देल अजीज-अल रंतिसी की बीवी थी। रंतिसी की 2004 में इंतिफादा के दौरान इजराइल के हमले में मौत गई थी। जमीला 2021 से हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो की मेंबर थी।
इससे पहले मंगलवार रात को हमास के ही सहयोगी संगठन फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद द्वारा छोड़ा गया रॉकेट मिसफायर होके गाजा के अल-अहली अस्पताल में गिर गया था।
इसके चलते अस्पताल में 500 लोगों की मौत हो गई थी। हमास और इजराइल ने इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। बाद में IDF ने वीडियो-ऑडियो जारी कर इसमें आतंकियों के होने के सबूत दिए।
बता दें कि इजराइल ने पिछले कई दिनों से गाजा में भोजन-पानी, बिजली और ईंधन की सप्लाई रोक रखी है, जिसके चलते वहां हालात बद से बदतर हो चुके हैं।
इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा को 100 मिलियन डॉलर की मदद के साथ ही मिस्र की रॉफा क्रॉसिंग के जरिए खाने-पीने का सामान और जरूरी मदद पहुंचाने के लिए कहा।
हमास-इजराइल युद्ध में अब तक दोनों तरफ से 5000 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 12000 से ज्यादा लोग घायल हैं। जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए हमले के बाद हुई।