Hindi

तो क्या हमास ने ही गाजा में बिछा दीं अपनों की लाशें, कर बैठे बड़ी गलती

Hindi

गाजा अस्पताल हमले का आरोप एक-दूजे पर मढ़ रहे हमास-इजराइल

इजराइल-हमास जंग में मंगलवार रात गाजा के अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर हुए रॉकेट हमले में 500 लोग मारे गए। हमास और इजराइल दोनों एक-दूजे पर हमले का आरोप मढ़ रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने जारी किया हमास के आतंकियों का ऑडियो

इसी बीच, इजराइल ने एक ऑडियो रिलीज किया है जिसमें हमास के दो आतंकी गाजा के अस्पताल पर हमले की बात करते सुनाई दे रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद ने अस्पताल के पास कब्रस्तान से दागे रॉकेट

इस ऑडियो क्लिप में हमास के आतंकी आपस में बात करते हुए कहते हैं, फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद ने अस्पताल के पास बने कब्रिस्तान से करीब 10 रॉकेट दागे, जिनमें से एक मिसफायर कर गया।

Image credits: Getty
Hindi

एक आतंकी दूसरे से कहता है- ये हमारी तरफ से दागे रॉकेट से हुआ है

ऑडियो में एक आतंकी दूसरे से कहता है- ये हमारी तरफ से दागे रॉकेट से हुआ है। दूसरा कहता है- लगता तो ऐसा ही है, क्योंकि रॉकेट के जो टुकड़े मिले हैं वो इजराइली मिलिट्री के नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के अस्पताल में हुए हमले में फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद

गाजा के अस्पताल में हुए हमले के बाद एक और आतंकी संगठन फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद (PIJ) का नाम चर्चा में आ गया है। फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद (PIJ) हमास का ही सहयोगी आतंकी संगठन है।

Image credits: Getty
Hindi

मुस्लिम ब्रदरहुड के दो लोगों ने की इस आतंकी संगठन की स्थापना

फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद (PIJ) भी इजराइल को दुश्मन मानता है। इसके फाउंडर मिस्र के फथी शाकाकी और अब्द अल-अजीज अवदा थे, जो पहले मुस्लिम ब्रदरहुड का हिस्सा रहे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के खिलाफ जंग के लिए तैयार किया फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद

70 के दशक में दोनों ने ब्रदरहुड से किनारा कर लिया और इजरायल के खिलाफ जंग के लिए फिलिस्तीन जिहाद ग्रुप तैयार किया।

Image credits: Getty
Hindi

राष्ट्रपति अनवर सादात की हत्या के बाद मिस्र ने संगठन को किया था बैन

PIJ गठन के कुछ सालों बाद उस वक्त भी सुर्खियों में आया, जब 1981 में राष्ट्रपति अनवर सादात की हत्या के बाद मिस्र सरकार ने इस पर बैन लगा दिया था।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की तरह इस आतंकी संगठन को भी ईरान से मिलती है फंडिंग

फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद (PIJ) हमास के साथ मिलकर फिलिस्तीन में टेरर कैंप चलाता है। इन दोनों ही संगठनों को ईरान से आर्थिक मदद और फंडिंग मिलती है।

Image credits: Getty

Gaza हमले से इजराइल पर बौखलाए मुस्लिम देश, हिजबुल्ला ने फूंका दूतावास

Gaza के अस्पताल में लाशों का अंबार, क्या हमास के रॉकेट ने मचाई तबाही?

गाजा अस्पताल की दर्दनाक तस्वीरें: 500 मौत, हर तरफ बिखरे मांस के टुकड़े

जंग में इजरायल ने उतारा महाअस्त्र, बिना मिसाइल करता है रॉकेट का खात्मा