Hindi

Gaza के अस्पताल में लाशों का अंबार, क्या हमास के रॉकेट ने मचाई तबाही?

Hindi

गाजा के अहली अरब सिटी हॉस्पिटल के बाहर लाशों का अंबार

इजराइल-हमास युद्ध के बीच मंगलवार देर रात गाजा के अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर रॉकेट हमला हुआ, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल और हमास एक दूसरे को ठहरा रहे जिम्मेदार

इस हमले के लिए हमास ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं इजराइल ने वीडियो जारी कर कहा- ये फिलीस्तीन इस्लामिक जिहाद का रॉकेट था जो मिसफायर होकर अस्पताल पर गिरा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने कहा- हमास का रॉकेट ही मिसफायर होकर गिरा

इजराइली सेना ने साफ कहा कि हमास का ये रॉकेट हमें निशाना बनाने के लिए छोड़ा गया था, लेकिन ये मिसफायर होकर गाजा के अस्पताल पर जा गिरा। वहीं हमास ने इन आरोपों को खारिज किया है।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू ने ट्वीट कर हमास को ठहराया जिम्मेदार

नेतन्याहू ने लिखा- दुनिया को पता होना चाहिए गाजा में इजराइली सेना ने नहीं, बल्कि हमास ने हमला किया है। इन्होंने हमारे बच्चों की हत्या की, अब अपने बच्चों के भी हत्यारे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल डिफेंस फोर्स ने जारी किया मिसफायर का वीडियो

IDF ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा 6.59 पर इजरायल को टारगेट कर एक रॉकेट फायर किया गया। लेकिन ये मिसफायर हो गया। ठीक 6.59 पर ही गाजा में एक अस्पताल में धमाका हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

अस्पताल पर हमले के बाद चारों तरफ मची चीख-पुकार

अस्पताल पर रॉकेट विस्फोट के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। कहा जा रहा है कि मरने वालों में वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने युद्ध की वजह से बेघर होकर अस्पताल में शरण ली थी।

Image credits: Getty
Hindi

हमले में 500 से ज्यादा लोग मारे गए

रिपोर्ट्स के मुताबिक अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर हुए हमले में ज्यादातर महिलाओं और बच्चों की मौत हुई है। हॉस्पिटल में हुए हमले में 500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के अस्पतालों में नहीं बचा जनरेटर के लिए डीजल

बता दें कि गाजा में कई दिनों से बिजली नहीं है। अस्पतालों में जनरेटर का डीजल खत्म हो चुका है। फिलिस्तीन की हेल्थ मिनिस्ट्री ने लोगों से अपील की है कि सभी अस्पताल को डीजल डोनेट करें।

Image Credits: Getty