इजराइल-हमास युद्ध के बीच मंगलवार देर रात गाजा के अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर रॉकेट हमला हुआ, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
इस हमले के लिए हमास ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं इजराइल ने वीडियो जारी कर कहा- ये फिलीस्तीन इस्लामिक जिहाद का रॉकेट था जो मिसफायर होकर अस्पताल पर गिरा।
इजराइली सेना ने साफ कहा कि हमास का ये रॉकेट हमें निशाना बनाने के लिए छोड़ा गया था, लेकिन ये मिसफायर होकर गाजा के अस्पताल पर जा गिरा। वहीं हमास ने इन आरोपों को खारिज किया है।
नेतन्याहू ने लिखा- दुनिया को पता होना चाहिए गाजा में इजराइली सेना ने नहीं, बल्कि हमास ने हमला किया है। इन्होंने हमारे बच्चों की हत्या की, अब अपने बच्चों के भी हत्यारे हैं।
IDF ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा 6.59 पर इजरायल को टारगेट कर एक रॉकेट फायर किया गया। लेकिन ये मिसफायर हो गया। ठीक 6.59 पर ही गाजा में एक अस्पताल में धमाका हुआ।
अस्पताल पर रॉकेट विस्फोट के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। कहा जा रहा है कि मरने वालों में वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने युद्ध की वजह से बेघर होकर अस्पताल में शरण ली थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर हुए हमले में ज्यादातर महिलाओं और बच्चों की मौत हुई है। हॉस्पिटल में हुए हमले में 500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
बता दें कि गाजा में कई दिनों से बिजली नहीं है। अस्पतालों में जनरेटर का डीजल खत्म हो चुका है। फिलिस्तीन की हेल्थ मिनिस्ट्री ने लोगों से अपील की है कि सभी अस्पताल को डीजल डोनेट करें।