हमास का दावा है कि इजराइल ने गाजा के एक अस्पताल में हवाई हमला किया है। जिसमें करीब 500 लोग मारे गए हैं। इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
घायलों-शरणार्थियों से भरे अस्पताल में विस्फोट के बाद जॉर्डन के विदेश मंत्री ने जानकारी दी कि इसकी वजह से अम्मान में बुधवार को होने वाले क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया गया है।
हमास का दावा है कि इजरायल ने अस्पताल के ऊपर हवाई हमला किया है। वहीं, इजरायली सेना का कहना हमास ने ही गलत तरीके से रॉकेट छोड़ा और अस्पताल इसकी चपेट में आ गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल में आग लगने के बाद मृत शरीर बिखरे हुए नजर आए। इस हमले में अस्पताल में भर्ती या शरण लिए कई छोटे बच्चे भी मारे गए है। उनके पास खिलौने मिले।
अस्पताल में ब्लास्ट के बाद घायल बच्चों और लाशों के पास कंबल, स्कूली बस्ते और खिलौने बिखरे पड़े नजर आए। इस हमेल की दर्दनाक तस्वीरों ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।
मंगलवार को हुए अस्पताल में इस ब्लास्ट के लिए इजराइली सेना ने हमास के एक सहयोगी संगठन इस्लामिक जिहाद को दोषी बताया है। कहा- उसके ही रॉकेट की जद में अस्पताल आया।
इस्लामिक जिहाद छोटा और कट्टरपंथी फिलिस्तीन समर्थक समूह है। वह हमास के लिए काम करता है। आरोप है कि उसके रॉकेटों के जद में ही हमास का अस्पताल आया और तबाही मची।