World news

Gaza के लोगों की जान बचाने बचा सिर्फ एक रास्ता, जानें किसका कंट्रोल?

Image credits: Getty

इजराइल ने खाई हमास के खात्मे की कसम

इजराइल-हमास युद्ध को 12 दिन हो चुके हैं, लेकिन जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल ने तो उसके खात्मे की कसम खा ली है।

Image credits: Getty

गाजा के लोगों की जान बचाने के लिए बचा सिर्फ एक रास्ता

ऐसे में गाजा के लोगों की जिंदगी और उन्हें युद्ध से बचाने के लिए अब एक ही रास्ता बचा है, जिसे रॉफा क्रॉसिंग बॉर्डर कहते हैं।

Image credits: Getty

इजराइल ने गाजा के सभी बॉर्डर किए सील

बता दें कि हमास के खात्मे के लिए इजराइल ने गाजा के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं। साथ ही खाने-पीने की चीजों, ईंधन और बिजली सप्लाई भी रोक दी है।

Image credits: Getty

सिर्फ रॉफा क्रॉसिंग से ही बाहर निकल सकते हैं गाजावासी

इजराइल ने हमास के खात्मे की कसम खा रखी है। चूंकि पूरे गाजा पर हमास का कब्जा है। ऐसे में गाजावासियों के पास अब अपनी जान बचाने का सिर्फ एक ही रास्ता रॉफा क्रॉसिंग बचा है।

Image credits: Getty

मिस्र के सिनाई से जुड़ा हुआ है रॉफा क्रॉसिंग बॉर्डर

रॉफा क्रॉसिंग बॉर्डर मिस्र (Egypt) के सिनाई से जुड़ा हुआ है। यहां से फिलिस्तीन नागरिक गाजा छोड़कर मिस्र में जाकर अपनी जान बचा सकते हैं। लेकिन फिलहाल मिस्र ने इसे बंद कर रखा है।

Image credits: Getty

3 तरफ से गाजा पट्टी इजराइल, मिस्र और समंदर से घिरी

गाजा पट्टी 3 तरफ से इजरायल, मिस्र और भूमध्य सागर से घिरी है। गाजा पर वैसे तो हमास का शासन है, लेकिन जमीन और समुद्र के रास्ते यहां आने के लिए इजराइल और मिस्र से परमिशन लेनी होती है।

Image credits: Getty

गाजा के 2 बॉर्डर इजराइल ने किए सील, एक पर मिस्र का कंट्रोल

जमीन पर गाजा के 3 बॉर्डर हैं, जिनमें करीम अबू सलेम, इरेज क्रॉसिंग और रॉफा क्रॉसिंग हैं। करीम अबू सलेम और इरेज क्रॉसिंग पर इजरायल का कंट्रोल है, लेकिन रॉफा पर मिस्र का नियंत्रण हैं।

Image credits: Getty

फिलिस्तीनियों को गाजा छोड़ने के लिए रॉफा क्रॉसिंग ही एकमात्र रास्ता

ऐसे में फिलिस्तीनियों को गाजा छोड़ने के लिए रॉफा क्रॉसिंग ही एकमात्र रास्ता बचा है। संयुक्त राष्ट्र इजिप्ट पर दबाव बना रहा है कि वो मानवता के लिए रॉफा क्रॉसिंग खोल दे।

Image credits: Getty

आर्थिक संकट से जूझ रहा मिस्र नहीं खोलना चाहता रॉफा क्रॉसिंग

हालांकि, मिस्र पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में वो किसी भी हाल में फिलिस्तीनी शरणार्थियों को अपने देश में शरण नहीं देना चाहता है।

Image credits: Getty