Hindi

13 दिन की जंग में गाजा बना कब्रिस्तान, हर तरफ खंडहर, अब आगे क्या?

Hindi

इजराइल-हमास वॉर में कितनी मौत

7 अक्टूबर से शुरू इस जंग में अब तक 5 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इनमें 1400 से ज्यादा इजरायली भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में भी 3,500 से ज्यादा जानें गई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा पट्टी के ताजा हालात

गाजा पट्टी में हालात बद से बदतर हैं। पानी करीब-करीब खत्म हो गया है। अस्पताल इलाज करने लायक नहीं बचे हैं। हर तरह लाशें और मलबे बिखरे हैं। मलबों के बीच लोग अपनों को खोज रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना-फिलिस्तीनियों में टकराव

वेस्ट बैंक में गुरुवार को इजराइली सेना और फलस्तीनियों के बीच उस वक्त टकराव हुआ, जब इजराइली सैनिक हमास के संदिग्ध आतंकियों को पकड़ने पहुंचे थे। तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की टॉप महिला लीडर ढेर

द टाइम्स ऑफ इजरायलकी के मुताबिक, गुरुवार को हमास सह संस्थापक अब्देल अजीज अल-रंतीसी की विधवा और हमास की इकलौती महिला लीडर जमीला अल शांति मार दी गई है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा अस्पताल का गुनहगार कौन

मंगलवार को गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए विस्फोट के बाद हमास और इजराइल एक दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं। इस बीच इजराइली सेना ने अस्पताल के शवों पर सवाल उठाए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

राफा बॉर्डर खोलने को इजराइल राजी

इस जंग के बीच गाजा के लोगों के लिए एक राहत की खबर आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत के बाद मिस्र मानवता दिखाते हुए राफा बॉर्डर खोलने को तैयार हो गया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल के खिलाफ अरब देश

गाजा अस्पताल पर हमले के विरोध में अरब देशों और मुस्लिम देशों में दुनियाभर में रैलियां निकालकर इजराइल को हमले का गुनहगार बताया। लेबनान के बेरूत में खूब विरोध-प्रदर्शन हुए।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास युद्ध में अब आगे क्या

दुनियाभर के देश इजराइल और हमास का अलग-अलग समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, युद्ध कब तक चलेगा, इसको लेकर हर कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है।

Image Credits: Getty