इस्माइल हानिया हमास का टॉप लीडर है। वो कई सालों से कतर में रह रहा है। हानिया को 2017 में हमास के राजनीतिक ब्यूरो का प्रमुख चुना गया। 2018 में अमेरिका ने उसे आतंकवादी घोषित किया।
मारवान इस्सा हमास की अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड का डिप्टी कमांडर-इन-चीफ है। 2014 और 2021 में गाजा पर हमले के दौरान इजरायली एयरस्ट्राइक में उसके भाई की मौत हो गई।
हमास के नेता खालिद मेशाल का जन्म 1956 में वेस्ट बैंक में हुआ। मेशाल भी कतर में रहता है। मेशाल विदेश में हमास के राजनीतिक ब्यूरो का प्रमुख भी है।
महमूद जहर का जन्म 1945 में गाजा में हुआ। 2003 में इजराइल ने जहर के घर पर हमला किया लेकिन वो बच गया। हमले में उसका बेटा खालिद मारा गया। बाद में दूसरा बेटा होसाम 2008 में मारा गया।
हमास के मिलिट्री विंग कमांडर मोहम्मद जेइफ के पास एक आंख और हाथ नहीं है, लेकिन इजराइल पर हमले में उसका बड़ा हाथ है। इजराइल पिछले कई सालों से जेइफ को जिंदा या मुर्दा पकड़ना चाहता है।
याह्या सिनवार का जन्म 1962 में हुआ। 2015 में अमेरिका ने सिनवार को आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल किया। सिनवार हमास का प्रमुख नेता है और 2017 से हमास के राजनीतिक ब्यूरो का प्रमुख।
बता दें कि हमास-इजराइल युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई, जब हमास ने अचानक 5000 रॉकेट इजराइल पर दाग दिए।
इतना ही नहीं, हमास के आतंकी जमीन और पैराशूट से इजराइल की सीमा में दाखिल हुए और बॉर्डर के पास चल रहे म्यूजिक फेस्ट में 250 लोगों की हत्या कर दी।
इसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की और तब से अब तक इजराइल की एयरस्ट्राइक में अब तक 3500 से ज्यादा फिलिस्तीनी और हमास आतंकी मारे गए हैं।