Hindi

हमास के 6 कमांडरों ने किया इजराइल की नाक में दम, तलाश जिंदा या मुर्दा

Hindi

1- इस्माइल हानिया

इस्माइल हानिया हमास का टॉप लीडर है। वो कई सालों से कतर में रह रहा है। हानिया को 2017 में हमास के राजनीतिक ब्यूरो का प्रमुख चुना गया। 2018 में अमेरिका ने उसे आतंकवादी घोषित किया।

Image credits: Wikipedia
Hindi

2- मारवान इस्सा

मारवान इस्सा हमास की अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड का डिप्टी कमांडर-इन-चीफ है। 2014 और 2021 में गाजा पर हमले के दौरान इजरायली एयरस्ट्राइक में उसके भाई की मौत हो गई।

Image credits: Ynetnews
Hindi

3- खालिद मेशाल

हमास के नेता खालिद मेशाल का जन्म 1956 में वेस्ट बैंक में हुआ। मेशाल भी कतर में रहता है। मेशाल विदेश में हमास के राजनीतिक ब्यूरो का प्रमुख भी है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

4- महमूद अल-जहर

महमूद जहर का जन्म 1945 में गाजा में हुआ। 2003 में इजराइल ने जहर के घर पर हमला किया लेकिन वो बच गया। हमले में उसका बेटा खालिद मारा गया। बाद में दूसरा बेटा होसाम 2008 में मारा गया।

Image credits: Getty
Hindi

5- मोहम्मद जेइफ

हमास के मिलिट्री विंग कमांडर मोहम्मद जेइफ के पास एक आंख और हाथ नहीं है, लेकिन इजराइल पर हमले में उसका बड़ा हाथ है। इजराइल पिछले कई सालों से जेइफ को जिंदा या मुर्दा पकड़ना चाहता है।

Image credits: Social Media
Hindi

6- याह्या सिनवार

याह्या सिनवार का जन्म 1962 में हुआ। 2015 में अमेरिका ने सिनवार को आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल किया। सिनवार हमास का प्रमुख नेता है और 2017 से हमास के राजनीतिक ब्यूरो का प्रमुख।

Image credits: Getty
Hindi

7 अक्टूबर को हुई हमास-इजराइल के बीच जंग की शुरुआत

बता दें कि हमास-इजराइल युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई, जब हमास ने अचानक 5000 रॉकेट इजराइल पर दाग दिए।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के आतंकियों ने 250 इजरायली नागरिकों को मोरी गोली

इतना ही नहीं, हमास के आतंकी जमीन और पैराशूट से इजराइल की सीमा में दाखिल हुए और बॉर्डर के पास चल रहे म्यूजिक फेस्ट में 250 लोगों की हत्या कर दी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने जवाबी कार्रवाई में 3500 से ज्यादा लोगों को मारा

इसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की और तब से अब तक इजराइल की एयरस्ट्राइक में अब तक 3500 से ज्यादा फिलिस्तीनी और हमास आतंकी मारे गए हैं।

Image credits: Getty

पलक झपकते ही साफ हो जाएगा हमास, 'ब्रह्मास्त्र' चलाने वाला है इजराइल !

इजरायल-हमास वॉर से टेंशन में यह मुस्लिम देश, सबकुछ लगा है दांव पर

13 दिन की जंग में गाजा बना कब्रिस्तान, हर तरफ खंडहर, अब आगे क्या?

कौन है Hamas की इकलौती महिला आतंकी, जिसे Israel ने किया ढेर