14 दिनों से लगातार इजराइल हमास पर अटैक कर रहा है। इस हमले में हमास के आतंकी न सिर्फ बच रहे हैं बल्कि इजराइल पर लगातार अटैक कर रहे हैं। सवाल उठ रहा आखिर वे कैसे बच रहे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने गाजा में अलग ही दुनिया बसा रखी है। कई ऐसी सुरंगें बनाई गई हैं, जहां हमास आतंकी पूरी तरह सुरक्षित हैं और यहीं से इजराइल पर हमले कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा पट्टी में 1300 टनल बनाए गए हैं, जो 500 किमी से ज्यादा इलाके में हैं। इसमें युद्ध में इस्तेमाल होने वाले हथियारों, रखने खाने का महीनों तक का बंदोबस्त है।
जानकारों का कहना है कि इसी वजह से इजराइल के घातक हमले के बावजूद हमास आतंकी बच जा रहे हैं। अनुमान है कि इस पूरी टनल को बनाने में हमास ने करीब 1.5 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं।
जानकारी के अनुसार, इन सुरंगो को हमास ने मैनुअली बनाया है। सबसे ज्यादा टनल गाजा शहर की जमीन के अंदर है, जो एक-दूसरे से सीधी तौर पर जुड़ी गई हैं। यहीं हमास आतंकी छिपे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन टनल में बिजली पानी का पूरा बंदोबस्त है। सुरंगों में रॉकेट समेत युद्ध का हथियात तैयार होता है। इन सुरंगों के भीतर पूरा 'अंडरग्राउंड टनल टाउन' बसाया गया है।
रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ये टनल कंक्रीट से बनाई गई हैं। गाजा के 41X10 किमी में 1300 टनल बनाई गई हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, इन टनल की गहराई 18-20 किमी लंबाई 2 किमी है
इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के मुताबिक, गाजा पट्टी में बनी सुरंगों में इतना चौड़ा रास्ता बनाया गया है कि कोई भी आराम से आ जा सके, रॉकेट जैसे हथियार लाए जा सकें।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, हमास कई सालों से इन सुरंगों को बना रहा है। इजराइल को इन सुरंगों की जानकारी है लेकिन कोई कार्रवाई से पहले इन सुरंगों तक पहुंचना होगा, जो बेहद मुश्किल है।