Hindi

गाजा के इस बिल में छिपे हैं हमास आतंकी, कितने दिनों तक लड़ सकते हैं?

Hindi

इजराइल हमले से कैसे बच रहा हमास

14 दिनों से लगातार इजराइल हमास पर अटैक कर रहा है। इस हमले में हमास के आतंकी न सिर्फ बच रहे हैं बल्कि इजराइल पर लगातार अटैक कर रहे हैं। सवाल उठ रहा आखिर वे कैसे बच रहे।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में हमास की अलग दुनिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने गाजा में अलग ही दुनिया बसा रखी है। कई ऐसी सुरंगें बनाई गई हैं, जहां हमास आतंकी पूरी तरह सुरक्षित हैं और यहीं से इजराइल पर हमले कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

500 KM में 1,300 सुरंगें

रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा पट्टी में 1300 टनल बनाए गए हैं, जो 500 किमी से ज्यादा इलाके में हैं। इसमें युद्ध में इस्तेमाल होने वाले हथियारों, रखने खाने का महीनों तक का बंदोबस्त है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में टनल बनाने में कितना खर्च

जानकारों का कहना है कि इसी वजह से इजराइल के घातक हमले के बावजूद हमास आतंकी बच जा रहे हैं। अनुमान है कि इस पूरी टनल को बनाने में हमास ने करीब 1.5 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गाजा में बनी सुरंगों की खासियत

जानकारी के अनुसार, इन सुरंगो को हमास ने मैनुअली बनाया है। सबसे ज्यादा टनल गाजा शहर की जमीन के अंदर है, जो एक-दूसरे से सीधी तौर पर जुड़ी गई हैं। यहीं हमास आतंकी छिपे हैं।

Image credits: NBC Chicago
Hindi

गाजा में अंडरग्राउंड टनल टाउन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन टनल में बिजली पानी का पूरा बंदोबस्त है। सुरंगों में रॉकेट समेत युद्ध का हथियात तैयार होता है। इन सुरंगों के भीतर पूरा 'अंडरग्राउंड टनल टाउन' बसाया गया है।

Image credits: The times of israel
Hindi

गाजा के अंदर बनी सुरंगे कितनी मजबूत

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ये टनल कंक्रीट से बनाई गई हैं। गाजा के 41X10 किमी में 1300 टनल बनाई गई हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, इन टनल की गहराई 18-20 किमी लंबाई 2 किमी है

Image credits: Getty
Hindi

गाजा पट्टी में बनी सुरंगे कितनी चौड़ी

इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के मुताबिक, गाजा पट्टी में बनी सुरंगों में इतना चौड़ा रास्ता बनाया गया है कि कोई भी आराम से आ जा सके, रॉकेट जैसे हथियार लाए जा सकें।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा सुरंगों तक पहुंचना कितना मुश्किल

एक्सपर्ट्स के अनुसार, हमास कई सालों से इन सुरंगों को बना रहा है। इजराइल को इन सुरंगों की जानकारी है लेकिन कोई कार्रवाई से पहले इन सुरंगों तक पहुंचना होगा, जो बेहद मुश्किल है।

Image Credits: Getty