कौन है लॉरेंस बिश्नोई गैंग का किंगपिन जग्गा? जिसे US में दबोचा गया
World news Oct 28 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:X
Hindi
अमेरिका में कैसे धरा जग्गा?
अमेरिका में कैसे धरा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सबसे चालाक सदस्य जग्गा? दुबई से फरार होकर US पहुंचा इस गैंगस्टर की गिरफ्तारी ने खोले इंटरनेशनल क्राइम नेटवर्क के हैरान करने वाले राज!
Image credits: X
Hindi
कौन है जग्गा- लॉरेंस बिश्नोई का खास आदमी?
जगदीप सिंह उर्फ जग्गा राजस्थान और पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर है। बिश्नोई गैंग का फाइनेंशियल ब्रेन और रोहित गोदारा गैंग से भी जुड़ा हुआ था।
Image credits: X
Hindi
फरारी की कहानी-भारत से दुबई, फिर अमेरिका!
जग्गा बेल पर छूटा और पासपोर्ट से भारत से फरार हो गया। पहले दुबई में छिपा, फिर अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचा और वहीं से गैंग चला रहा था।
Image credits: X
Hindi
10 से ज़्यादा संगीन केस-मर्डर और एक्सटॉर्शन शामिल
पंजाब-राजस्थान में दर्ज हैं 10+ केस, जिनमें मर्डर, मर्डर अटेम्प्ट और वसूली शामिल। कई कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित किया था।
Image credits: X
Hindi
2017 की फायरिंग और जोधपुर मर्डर में नाम
जग्गा का नाम 2017 प्रताप नगर फायरिंग और वासुदेव इसरानी हत्या केस में आया था। तब से पुलिस की वांटेड लिस्ट में था।
Image credits: X
Hindi
दुबई-अमेरिका से ऑपरेट करता था बिश्नोई नेटवर्क
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जग्गा विदेश से लॉरेंस बिश्नोई और गोदारा गैंग को फाइनेंशियल और लॉजिस्टिक सपोर्ट दे रहा था।
Image credits: X
Hindi
AGTF और अमेरिकी एजेंसी की संयुक्त कार्रवाई
AGTF की इनपुट पर US Homeland Security और ICE ने जग्गा को गिरफ्तार किया। अब भारत में प्रत्यर्पण संग पुलिस अब बिश्नोई नेटवर्क के विदेशी कनेक्शनों पर तगड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।