World news

US में जंगल की आग ने ली 89 की जान, घर, कार, ऑफिस सब हुए खाक

अमेरिका के हवाई राज्य में जंगल की आग ने बड़ी तबाही मचाई है। माउ जंगल की आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है।

Image credits: Getty

आग ने नष्ट किया लाहिना शहर

आग ने ऐतिहासिक रिसॉर्ट शहर लाहिना को नष्ट कर दिया है। घर, ऑफिस और कार, आग ने सबको जलाकर खाक कर दिया। कार और दूसरी गाड़ियां पिघल गईं।

Image credits: Getty

आग से लाहिना बन गई खंडहर

पिछले 100 साल में अमेरिका में लगी यह सबसे भयावह जंगल की आग है। आग ने लाहिना शहर को खंडहर बना दिया है।

Image credits: Getty

भूतिया शहर नजर आ रहा लाहिना

लाहिना शहर में हर तरफ राख ही राख दिख रहे हैं। चंद दिनों पहले तक पर्यटकों से गुलजार रहने वाला शहर भूतिया नजर आ रहा है।

Image credits: Getty

जले हुए घरों में सामान खोज रहे लोग

लाहिना में खोजी दल के जवान कुत्तों की मदद से मृतकों की तलाश कर रहे हैं। लोग अपने घरों से बचे हुए सामान निकाल रहे हैं।

Image credits: Getty

पुनर्निर्माण पर खर्च होंगे 5.5 बिलियन डॉलर

संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (फेमा) के अनुसार लाहिना पुनर्निर्माण में 5.5 बिलियन डॉलर खर्च होंगे। इस शहर के 2,200 से अधिक घर जल गए हैं।

Image credits: Getty

मरने वालों की संख्या में हो सकती है वृद्धि

लाहिना के गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा है कि अधिक शव मिलने से मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी रह सकती है।

Image credits: Getty

प्रशांत महासागर में जाकर लोगों ने बचाई जान

आग इतनी तेजी से फैली कि लोग घर से कीमती सामान तक नहीं निकाल पाए। लोगों ने प्रशांत महासागर में जाकर जान बचाई।

Image credits: Getty