सिंगापुर पासपोर्ट आपको 192 देशों में फ्री वीजा एक्सेस के साथ सफर की गारंटी देता है। यही वजह है कि यह शक्तिशाली पासपोर्ट की कैटेगरी में नंबर 1 पर है।
जर्मनी का पासपोर्ट भी शक्तिशाली पासपोर्ट की श्रेणी में आता है। यह आपको सिंगापुर से दो देश कम 190 कंट्रीज में फ्री वीजा एक्सेस की फेसेलेटीज देता है।
इटली का पासपोर्ट भी जर्मनी की तरह ही 190 देशों में फ्री वीजा एक्सेस की सुविधा प्रदान करता है।
स्पेन का पासपोर्ट भी इटली और जर्मनी की तरह सेकेंड रैंक पर है। यह पासपोर्ट भी आपको को 190 देशों में फ्री वीजा एक्सेस की सुविधा देता है।
फिनलैंड पासपोर्ट तीसरे रैंक के दमदार शक्तिशाली पासपोर्ट्स में शामिल है और यह 19 देशों के लिए वीजा फेसेलिटी देता है।
फ्रांस का पासपोर्ट आपको फिनलैंड की तरह ही 189 कंट्रीज में फ्री वीजा एक्सेस की सुविधा देता है।
हिमालय में मिला 600 मिलियन साल पुराना महासागर, वैज्ञानिकों की खोज !
ड्रग्स, न्यूड डांस-सेक्स पार्टी, किस यूनिवर्सिटी में चला यह गंदा खेल
भारत ने तोड़ा BYD का सपना, गिड़गिड़ाने लगा चीन !
ये हैं दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन सेंटर, रौनक देख हो जाएंगे दंग