मोदी सरकार ने चीन की पॉपुलर कार कंपनी BYD के इंडियन मार्केट में एक मिलियन डॉलर के निवेश के ऑफर को ठुकरा दिया है। जिसके बाद चीन भारत के सामने गिड़गिड़ाते नजर आया।
BYD भारत में प्लांट लगाना चाहती थी लेकिन सरकार ने इसके लिए मना कर दिया। चीन ने कहा कि भारत सरकार को इस बारे में दोबारा विचार करना चाहिए।
ऑटोमेकर कंपनी BYD पर भारत के रूख के बाद चीन ने कहा कि दोनों देशों को साथ मिलकर काम करने की जरुरत है।
सरकार द्वारा चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYS के प्रस्ताव को रिजेक्ट करने पीछे सुरक्षा को वजह बताया जा रहा है।
एक तरफ जहां BYD पर की प्रस्ताव को खारिज किया गया तो दूसरी तरफ सरकार और एलन मस्की कंपनी टेस्ला की अहम बैठक हुई ।
BYD कंपनी लिमिटेड चीन की नामी ऑटो मेकर कंपनियों में से एक है। कंपनी के हेडक्वाटर्स चीन में हैं।
BYD लग्जरी कार निर्माता है। चीन के अलावा अमेरिका समेत अन्य देशों में भी BYD गाड़ियों की काफी मांग है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BYD ने पिछले साल भारतीय बाजार में एंट्री की थी।
BYD पहले ही भारत में दो EV मॉडल पेश कर चुकी है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी इलेक्ट्रिक कार एट्टो से पर्दा उठाया था।
कंपनी तमिलनाडु स्थित प्लांट से MPV 6 मॉडल का प्रोडक्शन करती है। इस प्लांट की कैपिसिटी 10,000 कारों का प्रोडक्शन करने की है।