Hindi

भारत ने तोड़ा BYD का सपना, गिड़गिड़ाने लगा चीन !

मोदी सरकार ने चीन की पॉपुलर कार कंपनी BYD के इंडियन मार्केट में एक मिलियन डॉलर के निवेश के ऑफर को ठुकरा दिया है। जिसके बाद चीन भारत के सामने गिड़गिड़ाते नजर आया।

Hindi

भारत के फैसले से बैकफुट पर चीन

BYD भारत में प्लांट लगाना चाहती थी लेकिन सरकार ने इसके लिए मना कर दिया। चीन ने कहा कि भारत सरकार को इस बारे में दोबारा विचार करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

'दोनों देश साथ मिलकर करें काम'

ऑटोमेकर कंपनी BYD पर भारत के रूख के बाद चीन ने कहा कि दोनों देशों को साथ मिलकर काम करने की जरुरत है।

Image credits: twitter
Hindi

सुरक्षा मुद्दों के चलते लगा प्रस्ताव पर ब्रेक

सरकार द्वारा चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYS के प्रस्ताव को रिजेक्ट करने पीछे सुरक्षा को वजह बताया जा रहा है।

Image credits: twitter
Hindi

BYD पर ब्रेक तो Tesla का इंतजार खत्म !

एक तरफ जहां BYD पर की प्रस्ताव को खारिज किया गया तो दूसरी तरफ सरकार और एलन मस्की कंपनी टेस्ला की अहम बैठक हुई ।

Image credits: twitter
Hindi

चीन की नामी कंपनी है BYD

BYD कंपनी लिमिटेड चीन की नामी ऑटो मेकर कंपनियों में से एक है। कंपनी के हेडक्वाटर्स चीन में हैं।

Image credits: twitter
Hindi

लग्जरी कार निर्माता है BYD

BYD लग्जरी कार निर्माता है। चीन के अलावा अमेरिका समेत अन्य देशों में भी BYD गाड़ियों की काफी मांग है।

Image credits: twitter
Hindi

BYD ने पिछले साल की थी भारत में एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BYD ने पिछले साल भारतीय बाजार में एंट्री की थी।

Image credits: twitter
Hindi

भारत में उतार चुकी है इलेक्ट्रिक कारें

BYD पहले ही भारत में दो EV मॉडल पेश कर चुकी है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी इलेक्ट्रिक कार एट्टो से पर्दा उठाया था।

Image credits: twitter
Hindi

चेन्नई प्लांट में तैयार होती हैं 10,000 कारें

कंपनी तमिलनाडु स्थित प्लांट से MPV 6 मॉडल का प्रोडक्शन करती है। इस प्लांट की कैपिसिटी 10,000 कारों का प्रोडक्शन करने की है।

Image credits: twitter

ये हैं दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन सेंटर, रौनक देख हो जाएंगे दंग

कौन हैं आरती प्रभाकर, जिनको अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी बड़ी जिम्मेदारी

PM Modi के लिए Banquet Dinner- Queen Elizabeth II से क्या कनेक्शन?

PM मोदी ने दमदार अंदाज में फ्रांस को बताया- क्या है भारत की ताकत