Hindi

हनोवर मेस कन्वेंशन सेंटर

कुल 4,96,000 वर्ग मीटर इनडोर कैपेसेटी और 58,000 वर्ग मीटर के बाहरी एरिया के साथ हनोवर मेस देश का बड़ा प्रदर्शनी स्थल व कन्वेंशन सेंटर है। 

Hindi

शेन्ज़ेन वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर

शेन्ज़ेन वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर सितंबर 2019 में 1.6 लाख वर्ग मीटर को कवर करने वाला बड़ा कन्वेंशन सेंटर है। 400,000 वर्ग मीटर इनडोर एग्जीबिशन स्पेस है। 

Image credits: social media
Hindi

नेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबीशन सेंटर शंघाई

400,000 वर्ग मीटर इनडोर जगह और 200,000 वर्ग मीटर से अधिक बाहरी जगह के साथ शंघाई दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्रदर्शनी केंद्र है।

Image credits: social media
Hindi

मेसे फ्रैंकफर्ट कन्वेंशन सेंटर

मेसे फ्रैंकफर्ट वित्तीय और व्यापार केंद्र के केंद्र में स्थित है। यह गभग 595,000 वर्ग मीटर में फैला है। इसमें दस प्रदर्शनी हॉल हैं जो 367,000 वर्ग मीटर इनडोर स्पेस में हैं।   

Image credits: social media
Hindi

क्रोकस एक्सपो इंटरनेशनल एग्जीबीशन सेंटर

सेंटर्स में क्रोकस एक्सपो इंटरनेशनल एग्जीबीशन सेंटर मॉस्को में है। इसका क्षेत्रफल 1,000,000 वर्ग मीटर से अधिक है। इनमें से 3 66,100 वर्ग मीटर इनडोर और 19 हॉल हैं!

Image credits: social media
Hindi

कुनमिंग इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल और एग्जीबीशन सेंटर

कुनमिंग इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल और एग्जीबीशन सेंटर में 23 आधुनिक कमरे हैं लगभग 500,000 वर्ग मीटर में है। यहं पर प्रदर्शनी और सम्मेलन होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

convention center fiera milano

इटली स्थित 3,45,000 वर्ग मीटर का इनडोर एग्जीबीशन एरिया है। 60,000 वर्ग मीटर के बाहरी स्थान के यह पांचवां बड़ा एग्जीबीशन सेंटर है। हर साल यहां 70 से प्रदर्शनियों लगती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चाइना एक्सोपोर्ट इम्पोर्ट कॉम्प्लेक्स

चाइना एक्सोपोर्ट इम्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का कुल एरिया 1,131,000 स्क्वायर मीटर है। इसमें 157,935 वर्ग मीटर के इनडोर एग्जीबीशन एरिया के साथ दुनिया का सबसे बड़ा प्रदर्शनी हॉल है।

Image credits: socail media
Hindi

कोलन प्रदर्शनी केंद्र

कोलन प्रदर्शनी केंद्र जर्मनी का तीसरा सबसे बड़ा सेंटर है। यह 284,000 वर्ग मीटर एरिया में है। इसमें 11 एग्जीबीशन सेंटर हैं। हर साल 2.5 मिलियन से अधिक विजिटर्स यहां आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

convention center dusseldorf messe11

इटली के फिएरा मिलानो  एग्जीबीशन सेंटर्स 345,000 स्क्वायर मीटर के इनडोर एग्जीबीशन एरिया और 60,000 स्क्वायर मीटर के बाहरी एरिया के साथ पांचवें स्थान पर आता है।

Image Credits: social media