Hindi

उफा ट्रेन हादसा: 575 मौतें

1989 के जून महीन में उफा में सबसे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। इसमें 575 लोगों की मौत हो गई थी। छुट्टियों के दिनों में इस हादसे में सैकड़ों बच्चे भी मारे गए थे।

Hindi

मेक्सिको ट्रेन एक्सिडेंट: 600 मौतें

1915 में मेक्सिकों में यह भयानक ट्रेन दुर्घटना हुई थी, जिसमें 600 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा मेक्सिको के ग्वादालाजारा में हुआ था।

Image credits: istock
Hindi

बिहार ट्रेन हादसा: 500-800 मौतें

1981 के जून महीने में ही बिहार के सहरसा में यह भीषण ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें 500 से 800 के बीच लोगों की मौतें हुई थीं। भारत में यह सबसे ज्यादा मौतों वाला ट्रेन एक्सिडेंट था।

Image credits: istock
Hindi

पूर्वी यूरोट ट्रेन एक्सिडेंट: 700 मौतें

1917 में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान पूर्वी यूरोप में हुए इस भीषण ट्रेन हादसे में 700 लोगों की मौतें हुई थी। तब ट्रेन में क्षमता से ज्यादा लोग सवार हो गए थे।

Image credits: istock
Hindi

फ्रांस ट्रेन हादसा: 800 से 1000 मौतें

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फ्रेंच सैनिकों से भरे ट्रेन हादसे में 800 से 1000 के बीच लोगों की मौतें हुई थीं। ये सैनिक कम समय की छुट्टियों पर घर लौट रहे थे।

Image credits: istock
Hindi

ओडिशा ट्रेन हादसे में 238 मौतें

ओडिशा के कोरोमंडल ट्रेन हादसे में 238 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल हैं। पिछले 12 साल में यह भारत का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है।

Image Credits: twitter