अमेरिका के एक कपल ने पुराने हेलिकॉप्टर को अपना घर बना लिया है। इसकी खास बात यह है कि इसमें जरूरत की हर चीज मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्लेक मॉरिस (Blake Morris) और मैगी मॉर्टन (Maggie Morton) ने एक पुराना हेलिकॉप्टर खरीद और फिर उसे घर में तब्दील कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पति-पत्नी हैं और दोनों अमेरिकी कोस्ट गार्ड में हेलिकॉप्टर पायलट्स हैं।
जानकारी के मुताबिक साल 2020 में कपल मे फेसबुक मार्केट प्लेस में एक पुराना हेलिकॉप्टर (Helicopter) बिकता देखा था।
उन्होंने तुरंत उस हेलिकॉप्टर को खरीद लिया और एक चलते-फिरते कैंप में बदल दिया। हेलिकॉप्टर का लुक बदलने के दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीरों और वीडियोज को शेयर किया।
कपल ने इस हेलिकॉप्टर कैंप को हेलिकैंपर (Helicamper) नाम दिया है। ये एक 1978 SA 330J Puma हेलिकॉप्टर है, जिसे घर जैसा लुक दिया गया है।
इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में लड़ाई के दौरान किया गया था। इसे कुछ दिन बाद अमेरिका भेज दिया गया और साल 2011 से वह अमेरिका में ही था।
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें इस हेलिकॉप्टर को हेलिकैंपर बनाने में 900 घंटे का वक्त लगा।
सबसे पहले उन्होंने हेलिकॉप्टर की टेल को हटा दिया और वहां खिड़की लगा दी जिससे अंदर रोशनी आ सके। उसके बाद हेलिकॉप्टर के अंदर टॉयलेट, बेडरूम, और किचेन बनाया।
हेलिकॉप्टर में फ्रिज, टीवी, कॉफी टेबल जैसी सुविधाएं भी हैं। उसमें इतनी जगह है कि उसमें काउच या दूसरा बिस्तर भी लगाया जा सकता है।