पुराने हेलिकॉप्टर को बनाया घर
Hindi

पुराने हेलिकॉप्टर को बनाया घर

अमेरिका के एक कपल ने पुराने हेलिकॉप्टर को अपना घर बना लिया है। इसकी खास बात यह है कि इसमें जरूरत की हर चीज मौजूद है।

कपल ने खरीदा पुराना हेलिकॉप्टर
Hindi

कपल ने खरीदा पुराना हेलिकॉप्टर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्लेक मॉरिस (Blake Morris) और मैगी मॉर्टन (Maggie Morton) ने एक पुराना हेलिकॉप्टर खरीद और फिर उसे घर में तब्दील कर दिया।

Image credits: Instagram/helicamper_rv
हेलिकॉप्टर पायलट्स है कपल
Hindi

हेलिकॉप्टर पायलट्स है कपल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पति-पत्नी हैं और दोनों अमेरिकी कोस्ट गार्ड में हेलिकॉप्टर पायलट्स हैं। 

Image credits: Instagram/helicamper_rv
2020 में खरीदा हेलिकॉप्टर
Hindi

2020 में खरीदा हेलिकॉप्टर

जानकारी के मुताबिक साल 2020 में कपल मे फेसबुक मार्केट प्लेस में एक पुराना हेलिकॉप्टर (Helicopter) बिकता देखा था।

Image credits: Instagram/helicamper_rv
Hindi

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

उन्होंने तुरंत उस हेलिकॉप्टर को खरीद लिया और एक चलते-फिरते कैंप में बदल दिया। हेलिकॉप्टर का लुक बदलने के दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीरों और वीडियोज को शेयर किया।

Image credits: Instagram/helicamper_rv
Hindi

हेलिकैंपर दिया नाम

कपल ने इस हेलिकॉप्टर कैंप को हेलिकैंपर (Helicamper) नाम दिया है। ये एक 1978 SA 330J Puma हेलिकॉप्टर है, जिसे घर जैसा लुक दिया गया है।

Image credits: Instagram/helicamper_rv
Hindi

अफगानिस्तान में हुआ था यूज

इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में लड़ाई के दौरान किया गया था।  इसे कुछ दिन बाद अमेरिका भेज दिया गया और साल 2011 से वह अमेरिका में ही था।

Image credits: Instagram/helicamper_rv
Hindi

हेलिकैंपर बनाने में लगे 900 घंटे

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें इस हेलिकॉप्टर को हेलिकैंपर बनाने में 900 घंटे का वक्त लगा।

Image credits: Instagram/helicamper_rv
Hindi

हेलिकॉप्टर में बेडरूम और किचेन बनाया

सबसे पहले उन्होंने हेलिकॉप्टर की टेल को हटा दिया और वहां खिड़की लगा दी जिससे अंदर रोशनी आ सके। उसके बाद हेलिकॉप्टर के अंदर टॉयलेट, बेडरूम, और किचेन बनाया।

Image credits: Instagram/helicamper_rv
Hindi

टीवी- कॉफी टेबल जैसी सुविधाएं

हेलिकॉप्टर में फ्रिज, टीवी, कॉफी टेबल जैसी सुविधाएं भी हैं। उसमें इतनी जगह है कि उसमें काउच या दूसरा बिस्तर भी लगाया जा सकता है।

Image credits: Instagram/helicamper_rv

37 लाख करोड़ रुपये में रेगिस्तान पर बसेगा दिल्ली से बड़ा शहर

टेबल पर चढ़े एक चूहे की वजह से कैसे वजूद में आई डिज्नी वर्ल्ड? जानिए

बस 1.5 करोड़ में आपका हो सकता यह आइलैंड, जानिए क्या है खास?

ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर देश, भारत का नाम भी है शामिल