Hindi

दुनिया के 10 सबसे अमीर देश

आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन देशों की जीडीपी विश्व में सबसे ज्यादा है।

Hindi

दुनिया का सबसे अमीर देश अमेरिका

1- दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों में पहला नाम अमेरिका का है, जिसकी जीडीपी 25.035 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका के बाद चीन की जीडीपी सबसे ज्यादा

2- इसके बाद चीन का नंबर आता है, जिसकी कुल GDP 18.321 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

तीसरे नंबर पर जापान

3- इस फेहरिस्त में तीसरा नाम जापान का है, जिसकी जीडीपी लगभग 4.301 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

जर्मनी का नाम भी शामिल

4- वहीं, 4.031 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की GDP के साथ इस लिस्ट में जर्मनी चौथे नंबर पर मौजूद है।

Image credits: Getty
Hindi

लिस्ट में भारत का नाम

5- पांचवे पायदान 3.469 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की जीडीपी के साथ भारत खड़ा है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रिटेन भी अमीर देशों में शामिल

6- ब्रिटेन की डीजीपी कुल 3.199 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है और वह इस लिस्ट में छठे नंबर पर है।

Image credits: Getty
Hindi

सातवें नंबर पर फ्रांस

7- इस लिस्ट में अगला नाम फ़्रांस का है, जिसकी जीडीपी 2.778 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

आठवां नंबर पर कनाडा

8- कनाडा के कुल जीडीपी 2.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है और वह दुनिया का आठवां सबसे अमीर देश है।

Image credits: Getty
Hindi

रूस की जीडीपी 9वें नबर पर

9- इसके बाद रूस का नबंर है, जिसकी जीडीपी 2.113 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

इटली भी लिस्ट में शामिल

10- इस लिस्ट में दसवां नंबर इटली का है, जिसके जीडीपी 1.99 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है।

Image credits: Getty

यहां की सरकार में महिला मंत्री ने दिया खतरनाक पोज, मचा बवाल

1600 रु. kg अंगूर, 450 रु. दर्जन केला-60 रु. में 1 समोसा, जानें कहां