G-7 में शामिल होने के लिए जापान पहुंचे पीएम मोदी ने प्रसिद्ध जापानी लेखक, हिंदी और पंजाबी भाषाविद पद्म श्री डॉ. तोमियो मिजोकामी से मुलाकात की।
पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे एयरपोर्ट पहुंचे पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे ने हवाई जहाज से उतरते पीएम मोदी के पैर छुए।
फिजी के प्रधानमंत्री सितवेणी राबुका ने वैश्विक नेतृत्व की मान्यता में पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान: कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी से सम्मानित किया।
पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर से नवाजा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन से अलग ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले और भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर चर्चा की।
पीएम मोदी जब हिरोशिमा एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो वहां उनका स्वागत करने जापान का एक बड़ा डेलीगेशन पहुंचा था। इसके अलावा प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए भारतीय समुदाय के लोग पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में हिरोशिमा में भारतीय मूल के नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान वहां मौजूद भारतीयों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारे लगाए।
जापान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने जुलाई में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर चर्चा की।
FIPIC शिखर सम्मेलन में पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि प्रशांत द्वीप देश भारत के नेतृत्व में चलने को तैयार हैं।
G-7 समिट के दौरान पीएम मोदी ने वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात की। इस दौरान जेलेंस्की ने उन्हें शांति वार्ता के लिए यूक्रेन के इनिशिएटिव में शामिल होने को कहा।