PM Modi के लिए Banquet Dinner- Queen Elizabeth II से क्या कनेक्शन?
Hindi

PM Modi के लिए Banquet Dinner- Queen Elizabeth II से क्या कनेक्शन?

ग्रैमी विनर रिकी केज से मिले पीएम
Hindi

ग्रैमी विनर रिकी केज से मिले पीएम

बैक्वेट डिनर के दौरान 3 बार के ग्रैमी विजेता म्यूजिशियन रिकी केज ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। बाद उन्होंने पीएम के साथ सेल्फी भी ट्वीट की है।

Image credits: twitter
भारत-फ्रांस के बीच 20 समझौते
Hindi

भारत-फ्रांस के बीच 20 समझौते

पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 20 समझौते हुए हैं। दोनों देशों ने सुरक्षा पर ज्यादा फोकस किया है।

Image credits: twitter
PM Modi के सम्मान में आयोजित बैंक्वेट डिनर
Hindi

PM Modi के सम्मान में आयोजित बैंक्वेट डिनर

पीएम नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे पर राष्ट्रपित इमानुएल मैक्रां और उनकी वाइफ ने बैंक्वेट डिनर का आयोजन किया। इसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।

Image credits: twitter
Hindi

टॉप सीईओ से मिले पीएम मोदी

बैंक्वेट डिनर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की टॉप सीईओ से मुलाकात की। उन्होंने भारत में बिजनेस के उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया।

Image credits: twitter
Hindi

लॉवरे म्यूजिय में बैंक्वेट डिनर

फ्रांस के प्रसिद्ध लॉवरे म्यूजियम में बैंक्वेट डिनर का आयोजन किया गया। यह म्यूजियम कई मायनों में बेहद खास है क्योंकि यहां विश्वयुद्ध की कई निशानियां मौजूद हैं।

Image credits: twitter
Hindi

इमानुएल मैंक्रां ने पीएम के लिए क्या कहा

फ्रांस के राष्ट्रपति व उनकी वाइफ ने पीएम मोदी के लिए बैंक्वेट डिनर का आयोजन किया। राष्ट्रपति ने पीएम के साथ सेल्फी ट्वीट किया और लिखा-भारत और फ्रांस की दोस्ती अमर रहे।

Image credits: twitter
Hindi

बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए पीएम

फ्रांस दौरे पर 14 जुलाई को फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस परेड में भारत की तीनों सेनाओं की मार्च पास्ट टुकड़ी ने हिस्सा लिया।

Image credits: twitter
Hindi

लीना नायर से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी के फ्रांस दौरे पर लीना नायर ने भी मुलाकात की है। इस दौरान चिकनकारी, हाथ के कारीगरों को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं, इस पर विशेष चर्चा की गई।

Image credits: twitter
Hindi

भारतीय मुद्रा को दिलाई पहचान

पीएम मोदी ने फ्रांस यात्रा के दौरान यूपीआई ट्रांजेक्शन को मान्यता दिलाई। अब पेरिस जाने वाले टूरिस्ट यूपीआई से भी पेमेंट कर सकते हैं। पोस्ट स्टडी वीजा का समय भी बढ़ाया गया।

Image credits: twitter

PM मोदी ने दमदार अंदाज में फ्रांस को बताया- क्या है भारत की ताकत

500 से लेकर 800 मौत तक...ये हैं वर्ल्ड के भयावह ट्रेन हादसे

G7 और FIPIC समिट के 10 ऐतिहासिक पल, जिस पर हर भारतीय को होगा गर्व

हेलिकॉप्टर को इस कपल ने घर में किया तब्दील, जरूरत की हर चीज है मौजूद