बैक्वेट डिनर के दौरान 3 बार के ग्रैमी विजेता म्यूजिशियन रिकी केज ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। बाद उन्होंने पीएम के साथ सेल्फी भी ट्वीट की है।
पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 20 समझौते हुए हैं। दोनों देशों ने सुरक्षा पर ज्यादा फोकस किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे पर राष्ट्रपित इमानुएल मैक्रां और उनकी वाइफ ने बैंक्वेट डिनर का आयोजन किया। इसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।
बैंक्वेट डिनर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की टॉप सीईओ से मुलाकात की। उन्होंने भारत में बिजनेस के उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया।
फ्रांस के प्रसिद्ध लॉवरे म्यूजियम में बैंक्वेट डिनर का आयोजन किया गया। यह म्यूजियम कई मायनों में बेहद खास है क्योंकि यहां विश्वयुद्ध की कई निशानियां मौजूद हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति व उनकी वाइफ ने पीएम मोदी के लिए बैंक्वेट डिनर का आयोजन किया। राष्ट्रपति ने पीएम के साथ सेल्फी ट्वीट किया और लिखा-भारत और फ्रांस की दोस्ती अमर रहे।
फ्रांस दौरे पर 14 जुलाई को फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस परेड में भारत की तीनों सेनाओं की मार्च पास्ट टुकड़ी ने हिस्सा लिया।
पीएम मोदी के फ्रांस दौरे पर लीना नायर ने भी मुलाकात की है। इस दौरान चिकनकारी, हाथ के कारीगरों को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं, इस पर विशेष चर्चा की गई।
पीएम मोदी ने फ्रांस यात्रा के दौरान यूपीआई ट्रांजेक्शन को मान्यता दिलाई। अब पेरिस जाने वाले टूरिस्ट यूपीआई से भी पेमेंट कर सकते हैं। पोस्ट स्टडी वीजा का समय भी बढ़ाया गया।