फ्रांस में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का 46 प्रतिशत रियल टाइम डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत कर रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर गवर्नेंस का हिस्सा बन चुका है।
पीएम मोदी के फ्रांस दौरे पर वहां की पीएम ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के महान संत तिरूवल्लूर जी की प्रतिमा स्थापित की गई।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत यह ठान बैठा है कि वह न तो कोई मौका गंवाएगाे और ना एक पल का समय नुकसान करेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस वक्त बड़े बदलाव देख रहा है। इस समय की कमान भारतीय नागरिकों के पास है।
पीएम मोदी बोले कि आज पूरा विश्व भारत के ह्यूम रिसोर्स को नई आशा के साथ देख रहा है। यह भारत की ताकत है।
पीएम ने कहा कि फ्रांस में नमस्ते फ्रांस फेस्टिव होता है। वहीं भारत के लोग बोन्सू इंडिया का आनंद उठाते हैं। कहा कि दुनिया नए वर्ल्ड ऑर्डर की तरफ बढ़ रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी और मॉडल ऑफ डायवर्सिटी भी है। यह हमारी बड़ी ताकत है। भारत का सामर्थ्य और भूमिका तेजी से बदल रही है।
इस वक्त भारत जी-20 का प्रेसीडेंट और देश में 200 से ज्यादा बैठकें हो रही हैं। पूरी दुनिया इसे देख रही है।