World news

कौन हैं आरती प्रभाकर, जिनको अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Image credits: twitter

कौन हैं आरती प्रभाकर

भारतीय मूल की अमेरिकी साइंटिस्ट आरती प्रभाकर का जन्म नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने टेक्सास से पढ़ाई की है। प्रभाकर मैकेनेकिल इंजीनियरिंग के साथ फिजिक्स में पीएडी हैं।

Image credits: Getty

अमेरिका AI पर कर रहा काम

अमेरिकी प्रशासन गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के साथ मिलकर AI पर काम कर रहा है। ताकि इसका उपयोग जनता की भलाई के लिए किया जा सके।

Image credits: Getty

AI कंपनियां बनें जवाबदेह

आरती प्रभाकर ने बताया कि हम जो काम कर रहे हैं, उसमें AI कंपनियों को जवाबदेह ठहराने का काम शामिल है। हम कानून के तहत कार्रवाई कर रहे हैं।

Image credits: Getty

अमेरिकी प्रेसीडेंट की साइंस एडवाइजर

अमोरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की विज्ञान सलाहकार आरती प्रभाकर ने कहा कि एआई के लिए भारत और अमेरिका जैसे समान विचारधारा के देशों को मिलकर काम करना चाहिए।

Image credits: Getty

विश्व स्तर पर भागीदारी

आरती प्रभाकर ने कहा कि हमें एआई तकनीक के लिए विश्व स्तर पर भागीदारी की जरुरत है। क्योंकि यह ग्लोबल तकनीक है जिसमें हर कोई भागीदार है और प्रभावित है।

Image credits: Getty

पीएम मोदी के दौरे पर चर्चा

आरती प्रभाकर ने कहा कि पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चर्चा का सबसे महत्वपूर्ण विषय रहा। हम भारत के साथ भागीदारी के इच्छुक हैं।

Image credits: Getty

ग्लोबल लीडर्स की मीटिंग

प्रभाकर ने कहा कि हमारे राष्ट्रपति जो बाइडेन से जितने भी ग्लोबल लीडर मिलते हैं, सबके दिमाग में एआई की बात होती है। पीएम मोदी ने भी इस विषय पर चर्चा की।

Image credits: Getty

PM Modi ने कही AI की बात

प्रभाकर ने कहा कि पीएम मोदी ने दौरे पर बार-बार AI की बात कही। उन्होंने मजाक के तौर पर AI का मतलब अमेरिका और इंडिया भी बताया, जिसकी खूब चर्चा रही।

Image credits: Getty

AI सुरक्षा बड़ा मुद्दा

आरती प्रभाकर ने कहा कि पीएम ने भले ही मजाक किया लेकिन उन्होंने इसकी गंभीरता भी समझी। AI को कैसे सुरक्षित इस्तेमाल किया जाए, यह बड़ा विषय है।

Image credits: Getty