स्पेस में हर दिन कितने किलो खाना खाती थीं सुनीता विलियम्स,कैसा था Menu
World news Mar 18 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:social media
Hindi
सुनीता विलियम्स-बुच विल्मोर की वापसी
सिर्फ 8 दिन के मिशन पर अंतरिक्ष गए NASA एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की 9 महीने 13 दिन बाद धरती पर वापसी होने जा रही है।19 मार्च सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा तट पर उतरेंगे
Image credits: social media
Hindi
सुनीता विलियम्स कितने दिन अंतरिक्ष में रहीं
59 साल की सुनीता विलियम्स और 61 साल के बुच विल्मोर करीब 286 दिनों से अंतरिक्ष में फंसे रहे। स्पेस एजेंसी के डॉक्टर्स उनकी हेल्थ और डाइट पर निगरानी बनाए हुए थे।
Image credits: social media
Hindi
सुनीता विलियम्स स्पेस में खाना खाती थीं क्या
कुछ समय पहले ही स्टारलाइनर मिशन से जुड़े एक एक्सपर्ट ने बताया था कि स्पेस में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर वेज-नॉनवेज कई तरह का खाना खा रहे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्पेस में क्या-क्या खाती थीं Sunita williams
दोनों एस्ट्रोनॉट्स को खाना धरती से ही पका और पैक करके दिया गया था। स्पेस में उनकी डाइट में पिज्जा, पाउडर दूध, झींगा, कॉकटेल, भुना चिकन, टूना मछली और अनाज जैसी चीजें थीं।
Image credits: social media
Hindi
अंतरिक्ष में कैसा होता है एस्ट्रोनॉट्स का खाना
स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स का ज्यादातर खाना फ्रीज, ड्राई और पैकेज्ड होता है। इसे गर्म करने के लिए स्पेस स्टेशन पर फूड वार्मर होता है। इसकी मदद से खाना गर्म करके खाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
स्पेस में इतने दिनों तक खाना खराब नहीं होता क्या
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में इमरजेंसी में फूड्स स्टोर की सुविधा होती है।वहां अंतरिक्ष यात्रियों का यूरिन और पसीना भी ताजे पानी में बदल दिया जाता है, जिससे अपशिष्ट ज्यादा नहीं होता है
Image credits: social media
Hindi
स्पेस में कितना खाना खाती थीं सुनीता विलियम्स
US की नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के अनुसार, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हर एस्ट्रोनॉट को करीब 1.72 किलो खाना दिया जाता है।