स्पेसएक्स अंतरिक्ष यान नए चालक दल को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सफलतापूर्वक पहुंच चुका है, जहां अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी की तैयारी की जा रही है।
तकनीकी खराबी के कारण सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सिर्फ आठ दिन बिताने थे, लेकिन अब वे वहां नौ महीने से फंसे हुए हैं।
नासा और स्पेसएक्स ने सोशल मीडिया पर लाइव फुटेज शेयर किया, जिसमें क्रू ड्रैगन के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ने, हैच खुलने और अंतरिक्ष यात्रियों के एक-दूसरे को गले लगते देखा गया।
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का परिवार भारत और स्लोवेनिया से जुड़ा हुआ है। जानिए उनके पति और परिवार के बारे में रोचक बातें।
सुनीता विलियम्स की शादी माइकल जे. विलियम्स से हुई है, जो एक फेडरल पुलिस ऑफिसर हैं।
सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पांड्या एक भारतीय-अमेरिकी न्यूरोएनाटॉमिस्ट थे, जिनका ताल्लुक गुजरात, भारत से था।
सुनीता विलियम्स की मां उर्सुलिन बोनी पांड्या स्लोवेनियाई-अमेरिकी मूल की हैं।
सुनीता विलियम्स के बड़े भाई का नाम जे थॉमस है, जो उनसे चार साल बड़े हैं। उनकी बड़ी बहन का नाम डीना अन्नाड है, जो उनसे तीन साल बड़ी हैं।
सुनीता विलियम्स और उनके पति माइकल को कुत्तों के साथ समय बिताना, वर्कआउट करना, घरों, कारों और हवाई जहाजों पर काम करना, हाइकिंग और कैंपिंग पसंद है।
सुनीता विलियम्स का जन्म यूक्लिड, ओहियो में हुआ था, लेकिन वह नीडहम, मैसाचुसेट्स को अपना असली घर मानती हैं।
सुनीता विलियम्स न केवल एक शानदार अंतरिक्ष यात्री हैं, बल्कि उनका पारिवारिक जीवन भी बेहद दिलचस्प और प्रेरणादायक है।