सुनीता विलियम्स की फैमिली में कौन-कौन? जानिए क्या करते हैं हसबैंड
Hindi

सुनीता विलियम्स की फैमिली में कौन-कौन? जानिए क्या करते हैं हसबैंड

 सुनीता विलियम्स को वापस लाने ISS पहुंचा स्पेसएक्स अंतरिक्ष यान
Hindi

सुनीता विलियम्स को वापस लाने ISS पहुंचा स्पेसएक्स अंतरिक्ष यान

स्पेसएक्स अंतरिक्ष यान नए चालक दल को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सफलतापूर्वक पहुंच चुका है, जहां अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी की तैयारी की जा रही है।

Image credits: social media
 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर नौ महीने से फंसे हैं सुनीता विलियम्स और बुच
Hindi

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर नौ महीने से फंसे हैं सुनीता विलियम्स और बुच

तकनीकी खराबी के कारण सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सिर्फ आठ दिन बिताने थे, लेकिन अब वे वहां नौ महीने से फंसे हुए हैं।

Image credits: social media
नासा और स्पेसएक्स ने लाइव फुटेज शेयर किया
Hindi

नासा और स्पेसएक्स ने लाइव फुटेज शेयर किया

नासा और स्पेसएक्स ने सोशल मीडिया पर लाइव फुटेज शेयर किया, जिसमें क्रू ड्रैगन के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ने, हैच खुलने और अंतरिक्ष यात्रियों के एक-दूसरे को गले लगते देखा गया।

Image credits: social media
Hindi

सुनीता विलियम्स की फैमिली: भारतीय और स्लोवेनियाई जड़ें

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का परिवार भारत और स्लोवेनिया से जुड़ा हुआ है। जानिए उनके पति और परिवार के बारे में रोचक बातें।

Image credits: Nasa
Hindi

सुनीता विलियम्स के हसबैंड कौन हैं और क्या करते हैं?

सुनीता विलियम्स की शादी माइकल जे. विलियम्स से हुई है, जो एक फेडरल पुलिस ऑफिसर हैं।

Image credits: NASA
Hindi

भारतीय-अमेरिकी न्यूरोएनाटॉमिस्ट थे सुनीता विलियम्स के पिता

सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पांड्या एक भारतीय-अमेरिकी न्यूरोएनाटॉमिस्ट थे, जिनका ताल्लुक गुजरात, भारत से था।

Image credits: social media
Hindi

सुनीता विलियम्स की मां

सुनीता विलियम्स की मां उर्सुलिन बोनी पांड्या स्लोवेनियाई-अमेरिकी मूल की हैं।

Image credits: social media
Hindi

सुनीता विलियम्स के भाई-बहन

सुनीता विलियम्स के बड़े भाई का नाम जे थॉमस है, जो उनसे चार साल बड़े हैं। उनकी बड़ी बहन का नाम डीना अन्नाड है, जो उनसे तीन साल बड़ी हैं।

Image credits: social media
Hindi

सुनीता विलियम्स की पर्सनल लाइफ

सुनीता विलियम्स और उनके पति माइकल को कुत्तों के साथ समय बिताना, वर्कआउट करना, घरों, कारों और हवाई जहाजों पर काम करना, हाइकिंग और कैंपिंग पसंद है।

Image credits: social media
Hindi

सुनीता विलियम्स का गृहनगर

सुनीता विलियम्स का जन्म यूक्लिड, ओहियो में हुआ था, लेकिन वह नीडहम, मैसाचुसेट्स को अपना असली घर मानती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बेहद दिलचस्प है सुनीता विलियम्स का जीवन

सुनीता विलियम्स न केवल एक शानदार अंतरिक्ष यात्री हैं, बल्कि उनका पारिवारिक जीवन भी बेहद दिलचस्प और प्रेरणादायक है।

Image credits: social media

बलूचिस्तान टूटा तो आधा रह जाएगा पाकिस्तान, बलोचों के पास कितनी जमीन?

हर तरफ कुट रहा पाकिस्तान, बलोच अटैक के बाद अब चीन का बड़ा एक्शन

Pakistan को सांस नहीं लेने दे रहे बलोच, ट्रेन हाइजैक के बाद बड़ा कांड

Gaza को खाली कराके ही मानेंगे ट्रंप-नेतन्याहू, 3 देशों से चल रही बात