हर तरफ कुट रहा पाकिस्तान, बलोच अटैक के बाद अब चीन का बड़ा एक्शन
Hindi

हर तरफ कुट रहा पाकिस्तान, बलोच अटैक के बाद अब चीन का बड़ा एक्शन

चीन ने पाकिस्तान में रोका निवेश
Hindi

चीन ने पाकिस्तान में रोका निवेश

पाकिस्तान पर पिछले 5 दिनों में दोतरफा मार पड़ी है। एक तरफ जहां BLA ने लगातार हमले कर उसके कई सैनिकों की जान ले ली, वहीं बिगड़े हालात को देख चीन ने पाकिस्तान में निवेश रोक दिया है।

Image credits: wikipedia
पाकिस्तान में हो रहे लगातार हमलों से घबराया चीन
Hindi

पाकिस्तान में हो रहे लगातार हमलों से घबराया चीन

पाकिस्तानी सेना पर लगातार हो रहे हमलों के चलते चीन ने वहां के अशांत क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट पर रोक लगाने का फैसला किया है।

Image credits: Getty
चीनियों को सुरक्षा देने में नाकाम रही पाकिस्तान सरकार
Hindi

चीनियों को सुरक्षा देने में नाकाम रही पाकिस्तान सरकार

चीन को लगता है कि पाकिस्तानी सेना की CPEC प्रोजेक्ट को बचाने की क्षमता बेहद कमजोर है। जब सेना खुद को नहीं बचा पा रही तो चीनी लोगों को कैसे सुरक्षा देगी।

Image credits: Getty
Hindi

जब तक हिंसा नहीं रुकती कोई नया इन्वेस्टमेंट नहीं

चीन का कहना है कि जब तक पाकिस्तान में हिंसा नहीं रुकती और BLA से खतरा कम नहीं होता, तब तक इन क्षेत्रों में कोई नया प्रोजेक्ट या इन्वेस्टमेंट नहीं किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

पाकिस्तान ने CPEC कॉरिडोर में लगा रखे हैं 40 हजार सैनिक

बता दें कि पाकिस्तान ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) की सुरक्षा में 40,000 सैनिक लगा रखे हैं। बावजूद इसके बलूच लिबरेशन आर्मी समय-समय पर बड़े हमले कर रही है।

Image credits: freepik@fabrikasimf
Hindi

चीन BLA पर एक्शन के लिए भी पाकिस्तान पर बना रहा प्रेशर

चीन अब पाकिस्तान पर बलूचिस्तान में मिलिट्री एक्शन का दबाव भी बना रहा है, क्योंकि उसके कर्मचारी और अफसर ही सबसे ज्यादा BLA के निशाने पर होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

BLA के खिलाफ सख्त एक्शन से क्यों पीछे हट रहा पाकिस्तान

लेकिन पाकिस्तान अच्छी तरह समझता है कि अगर उसने ज्यादा सख्त एक्शन लिया तो हालात बिगड़ जाएंगे। ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि बलूचिस्तान में कोई बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन नहीं होगा।

Image credits: Pexels
Hindi

BLA ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर किया आत्मघाती हमला

बता दें कि 16 मार्च को BLA ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया। इस दौरान विस्फोटकों से भरी गाड़ी सेना की बस में घुसा दी।

Image credits: Pexels
Hindi

BLA का दावा- 90 सैनिकों को मार गिराया

इस हमले में 7 सैनिकों के मारे जाने की बात कही जा रही है, जबकि BLA का दावा है कि उसने इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 90 जवान मार दिए हैं।

Image credits: Pexels

Pakistan को सांस नहीं लेने दे रहे बलोच, ट्रेन हाइजैक के बाद बड़ा कांड

Gaza को खाली कराके ही मानेंगे ट्रंप-नेतन्याहू, 3 देशों से चल रही बात

Bangladesh: बेनकाब हुए मुहम्मद यूनुस, अपनों ने ही खोल के रख दी पोल

ट्रेन हाइजैक: बलूचों पर तिलमिलाया पाकिस्तान,सबक सिखाने उठाया बड़ा कदम