Bangladesh: बेनकाब हुए मुहम्मद यूनुस, अपनों ने ही खोल के रख दी पोल
Hindi

Bangladesh: बेनकाब हुए मुहम्मद यूनुस, अपनों ने ही खोल के रख दी पोल

बांग्लादेश सरकार को अपनों ने ही किया बेनकाब
Hindi

बांग्लादेश सरकार को अपनों ने ही किया बेनकाब

बांग्लादेश में बद से बदतर हालात के पीछे मोहम्मद यूनुस जिम्मेदार हैं। ये बात उन्हीं के अपने और मोरक्को में बांग्लादेश के राजदूत हारुन अल रशीद ने कही है।

Image credits: Getty
यूनुस के राज में बढ़ी बांग्लादेश में अराजकता
Hindi

यूनुस के राज में बढ़ी बांग्लादेश में अराजकता

रशीद ने फेसबुक पर लिखी पोस्ट में कहा- नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस के सत्ता संभालने के बाद बांग्लादेश में अराजकता बढ़ गई है। देश की सांस्कृतिक और धर्मनिरपेक्ष पहचान खत्म हो रही है।

Image credits: Facebook/Harun Al Rashid
यूनुस सरकार ने तोड़ा देश का सेक्युलर ढांचा
Hindi

यूनुस सरकार ने तोड़ा देश का सेक्युलर ढांचा

हारुन अल रशीद ने मुहम्मद यूनुस पर सेक्युलर ढांचा तोड़ने, कट्टरपंथियों का समर्थन करने और और शेख हसीना सरकार गिराने की साजिश रचने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

यूनुस के खिलाफ सख्त एक्शन लें पश्चिमी देश

रशीद ने कहा- बांग्लादेश में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है, लेकिन दुनिया सबकुछ देखकर भी चुप है। उन्होंने पश्चिमी देशों से यूनुस के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की अपील भी की है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

मीडिया को दबाया, जिससे बढ़ा कट्टरपंथियों का हौसला

हारुन अल रशीद ने अपनी पोस्ट में कहा- यूनुस सरकार मीडिया को दबा रही है, जिससे अत्याचार की खबरें सामने नहीं आ रहीं। इससे कट्टरपंथियों का हौसला बढ़ गया है।

Image credits: Getty
Hindi

यूनुस ने दी इस्लामिक कट्टरपंथियों को खुली छूट

रशीद ने कहा- यूनुस ने कट्टरपंथियों को खुली छूट दे रखी है, जिससे ये सांस्कृतिक प्रतीकों को तोड़ने के साथ ही सूफी दरगाहों और हिंदू मंदिरों को निशाना बना रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बांग्लादेश में खुलेआम हो रही इस्लामी शासन की मांग

रशीद के मुताबिक, यूनुस सरकार में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं। कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर, जमात-ए-इस्लामी खुलेआम इस्लामी शासन की मांग कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बांग्लादेश की सेकुलर पहचान खत्म की

रशीद ने कहा- बांग्लादेश सेकुलर देश के रूप में बना था लेकिन इस्लामियों ने इस पहचान को खत्म कर दिया है। शेख मुजीबुर्रहमान और उनकी बेटी शेख हसीना चरमपंथियों के निशाने पर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

युनुस की शह मिलने से कमजोर हो रहा देश का ताना-बाना

रशीद का दावा है कि जुलाई में शेख हसीना की सरकार गिराने के समय से ही ये लोग देश के तानेबाने को कमजोर कर रहे हैं। अब इनको यूनुस की शह भी मिल रही है।

Image credits: Getty

ट्रेन हाइजैक: बलूचों पर तिलमिलाया पाकिस्तान,सबक सिखाने उठाया बड़ा कदम

Atom Bomb: चीन के पास 600 परमाणु बम, जानें दुनिया में किसके पास कितने?

Pakistan: दम है तो दिखाओ रिहा बंधकों की तस्वीरें, BLA की नई चुनौती

Pakistan: फौजी ने ही खोल दी पाकिस्तान की पोल, बंधकों पर बड़ा खुलासा