पाकिस्तानी आर्मी ने दावा किया है कि उसने जाफर एक्सप्रेस के सभी बंधकों को छुड़ा लिया है। सिर्फ 21 बंधक ऐसे हैं, जिन्हें BLA ने मार दिया है।
पाकिस्तान सेना के इस दावे की पोल आर्मी के ही एक जवान ने खोल दी है। ट्रेन में बंधक रहे एक चश्मदीद फौजी के मुताबिक, मैंने बलूच विद्रोहियों को अपनी आंखों से लोगों की जान लेते देखा है।
जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में बंधक रहे इस फौजी का कहना है- मेरे सामने बलूचों ने 50-60 पाकिस्तानी जवानों को मारा है।
चश्मदीद फौजी के मुताबिक, मुझे खुद तीन जगह गोली लगी है। बलूच लोग बोल रहे थे- ये हमारा इलाका है। पंजाबी लोग इधर न आएं।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ का कहना है- महिलाओं और बच्चों समेत 212 बंधकों को छुड़ा लिया गया है। ऑपरेशन में 21 बंधक मारे गए, जबकि 33 BLA विद्रोहियों को हमने मार दिया है।
11 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्स्प्रेस को BLA लड़ाकों ने दोपहर 1 बजे एक टनल में रोक लिया। इसके साथ ही ट्रेन में सवार 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया।
क्वेटा से करीब 155 KM दूर इस टनल के आसपास पूरा जंगली इलाका है। BLA की सबसे खूंखार मजीद ब्रिगेड ने इस हाइजैक को अंजाम दिया।
मजीद ब्रिगेड के लड़ाके बंधकों के बीच बम बांधकर बैठे थे, जिससे पाकिस्तानी सेना को ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इससे पहले 12 मार्च को खबर आई कि पाकिस्तानी सरकार ने क्वेटा रेलवे स्टेशन के लिए 200 ताबूत भिजवाए हैं। इस खबर के बाद बंधकों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।