Pakistan: फौजी ने ही खोल दी पाकिस्तान की पोल, बंधकों पर बड़ा खुलासा
Hindi

Pakistan: फौजी ने ही खोल दी पाकिस्तान की पोल, बंधकों पर बड़ा खुलासा

पाकिस्तान आर्मी का दावा- सभी बंधक छुड़ाए गए
Hindi

पाकिस्तान आर्मी का दावा- सभी बंधक छुड़ाए गए

पाकिस्तानी आर्मी ने दावा किया है कि उसने जाफर एक्सप्रेस के सभी बंधकों को छुड़ा लिया है। सिर्फ 21 बंधक ऐसे हैं, जिन्हें BLA ने मार दिया है।

Image credits: Freepik
पाकिस्तानी फौजी ने ही खोल दी सारे दावों की पोल
Hindi

पाकिस्तानी फौजी ने ही खोल दी सारे दावों की पोल

पाकिस्तान सेना के इस दावे की पोल आर्मी के ही एक जवान ने खोल दी है। ट्रेन में बंधक रहे एक चश्मदीद फौजी के मुताबिक, मैंने बलूच विद्रोहियों को अपनी आंखों से लोगों की जान लेते देखा है।

Image credits: X-The Bolan News/Wikipedia
बंधक रहे फौजी का दावा- मेरे सामने BLA ने मारे 50-60 जवान
Hindi

बंधक रहे फौजी का दावा- मेरे सामने BLA ने मारे 50-60 जवान

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में बंधक रहे इस फौजी का कहना है- मेरे सामने बलूचों ने 50-60 पाकिस्तानी जवानों को मारा है।

Image credits: X-The Bolan News
Hindi

चश्मदीद फौजी बोला- मुझे खुद 3 जगह गोली लगी

चश्मदीद फौजी के मुताबिक, मुझे खुद तीन जगह गोली लगी है। बलूच लोग बोल रहे थे- ये हमारा इलाका है। पंजाबी लोग इधर न आएं।

Image credits: Freepik
Hindi

पाकिस्तानी सेना का दावा- सभी 212 बंधक छुड़ाए

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ का कहना है- महिलाओं और बच्चों समेत 212 बंधकों को छुड़ा लिया गया है। ऑपरेशन में 21 बंधक मारे गए, जबकि 33 BLA विद्रोहियों को हमने मार दिया है।

Image credits: Pexels
Hindi

11 मार्च को BLA ने जाफर एक्सप्रेस को किया हाईजैक

11 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्स्प्रेस को BLA लड़ाकों ने दोपहर 1 बजे एक टनल में रोक लिया। इसके साथ ही ट्रेन में सवार 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया।

Image credits: Pexels
Hindi

क्वेटा से 155 KM दूर बंधक बना ली पूरी ट्रेन

क्वेटा से करीब 155 KM दूर इस टनल के आसपास पूरा जंगली इलाका है। BLA की सबसे खूंखार मजीद ब्रिगेड ने इस हाइजैक को अंजाम दिया।

Image credits: Pexels
Hindi

बंधकों के बीच बम बांधकर बैठे मजीद ब्रिगेड के लड़ाके

मजीद ब्रिगेड के लड़ाके बंधकों के बीच बम बांधकर बैठे थे, जिससे पाकिस्तानी सेना को ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Image credits: freepik
Hindi

पाकिस्तान सरकार को क्यों भेजने पड़े 200 ताबूत?

इससे पहले 12 मार्च को खबर आई कि पाकिस्तानी सरकार ने क्वेटा रेलवे स्टेशन के लिए 200 ताबूत भिजवाए हैं। इस खबर के बाद बंधकों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

Image credits: adobe stock

पाकिस्तान: 200 ताबूत क्यों भेजने पड़े क्वेटा स्टेशन, कहीं कोई अनहोनी..

Bangladesh: अपने ही आर्मी चीफ को नहीं बख्शा, कौन उठा रहा मौके का फायदा

पाकिस्तान ही नहीं, ये 5 ट्रेन हाइजैक भी हिला चुके दुनिया का कलेजा

Bangladesh: औरतों के लिए नरक बना पड़ोसी मुल्क, फरवरी में हुए इतने RAPE