पाकिस्तान ही नहीं, दुनिया के ये 5 ट्रेन हाइजैक भी हिला चुके कलेजा
World news Mar 12 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:wikipedia
Hindi
1- 1973 में ड्यूविल ट्रेन हाइजैक
फिरौती की मांग करने वाले एक ग्रुप ने फ्रांस में एक ट्रेन का अपहरण कर लिया था।
Image credits: wikipedia
Hindi
2- 1977 में डच ट्रेन हाइजैक
साउथ मोलुक्कन अलगाववादियों ने एक ट्रेन का अपहरण किया। बाद में डच मरीन ने एक्शन लिया, जिसमें छह हाइजैकर्स और दो बंधक मारे गए।
Image credits: wikipedia
Hindi
3- 1978 में इटली ट्रेन अपहरण
इटली में लुटेरों के समूह ने एक ट्रेन का अपहरण कर लिया था।
Image credits: freepik
Hindi
4- 2018 में दानापुर दुर्ग एक्सप्रेस अपहरण
भारत के बिहार में माओवादी विद्रोहियों ने कुछ घंटों के लिए दानापुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को हाइजैक कर लिया था।
Image credits: wikipedia
Hindi
5- 2023 में पाकिस्तान ट्रेन अपहरण
आतंकवादियों ने पाकिस्तान में एक ट्रेन का अपहरण कर सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया।
Image credits: Freepik
Hindi
11 मार्च 2025 को पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाइजैक
बता दें कि 11 मार्च, 2025 को पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाके ने जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक कर 120 लोगों को बंधक बना लिया।
Image credits: Freepik
Hindi
क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन का किया अपहरण
BLA के लड़ाकों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार स्टेशन के बीच भारी गोलीबारी की। इस दौरान पाकिस्तान के 6 सैनिकों की मौत की खबर है।
Image credits: Pexels
Hindi
ट्रेन में 450 लोग सवार, 120 लोग बनाए बंधक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन में 9 कोच थे, जिनमें 450 यात्री सवार थे। हथियारबंद लोगों ने गाड़ी को एक टनल पर रोक कर यात्रियों को बंधक बना लिया।