गाजा को लेकर नया प्लान बताने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्कॉटलैंड स्थित रिसॉर्ट पर अटैक हुआ है।
फिलिस्तीन समर्थकों ने ट्रंप के स्कॉटलैंड स्थित टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट के कुछ हिस्सों में तोड़फोड कर उसे लाल रंग से पोत दिया।
फिलिस्तीन एक्शन नाम के ग्रुप ने ट्रंप के रिसॉर्ट की दीवारों पर लाल रंग से उनके लिए गालियां और गाजा के समर्थन में 'फ्री गाजा' 'फ्री फिलिस्तीन' जैसे नारे लिखे।
ट्रंप के गोल्फ कोर्स की हरी घास पर फिलिस्तीनियों ने लाल रंग से लिखा- गाजा बिकाऊ नहीं है। इसके अलावा फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप के समर्थकों ने रिसॉर्ट की खिड़कियां और लाइट्स भी तोड़ दीं।
रिसॉर्ट के गेट पर ट्रम्प के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप के लोगों ने गोल्फ कोर्स के ग्राउंड में गड्ढे भी कर दिए।
बाद में फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा- अमेरिकी प्रशासन इजराइल को हथियार दे रहा है और गाजा में नरसंहार की फिराक में है। ऐसे में हम लोग शांत नहीं रहेंगे।
बता दें कि ट्रंप ने फरवरी 2025 मे कहा था- फिलिस्तीनियों को गाजा से निकाल मिस्र और जॉर्डन भेजना चाहिए। गाजा को दोबारा बसाने की जरूरत है। इसके बाद अरब वर्ल्ड ने उनकी आलोचना की थी।