ट्रंप को गालियां, घर में तोड़फोड़..Gaza को बसाने का प्लान पड़ा महंगा
World news Mar 09 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:X-@TexanonX
Hindi
Gaza को लेकर नया प्लान ट्रंप को पड़ा भारी
गाजा को लेकर नया प्लान बताने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्कॉटलैंड स्थित रिसॉर्ट पर अटैक हुआ है।
Image credits: Getty
Hindi
ट्रंप के स्कॉटलैंड स्थित रिसोर्ट में फिलिस्तीनियों ने की तोड़फोड़
फिलिस्तीन समर्थकों ने ट्रंप के स्कॉटलैंड स्थित टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट के कुछ हिस्सों में तोड़फोड कर उसे लाल रंग से पोत दिया।
Image credits: X-@TexanonX
Hindi
फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप ने रिसॉर्ट में गालियां और नारे लिखे
फिलिस्तीन एक्शन नाम के ग्रुप ने ट्रंप के रिसॉर्ट की दीवारों पर लाल रंग से उनके लिए गालियां और गाजा के समर्थन में 'फ्री गाजा' 'फ्री फिलिस्तीन' जैसे नारे लिखे।
Image credits: X-@TexanonX
Hindi
फिलिस्तीनियों ने लिखा- Gaza बिकाऊ नहीं है
ट्रंप के गोल्फ कोर्स की हरी घास पर फिलिस्तीनियों ने लाल रंग से लिखा- गाजा बिकाऊ नहीं है। इसके अलावा फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप के समर्थकों ने रिसॉर्ट की खिड़कियां और लाइट्स भी तोड़ दीं।
Image credits: X-Donald J. Trump
Hindi
फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप ने ग्राउंड में किए गड्ढे
रिसॉर्ट के गेट पर ट्रम्प के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप के लोगों ने गोल्फ कोर्स के ग्राउंड में गड्ढे भी कर दिए।
Image credits: Getty
Hindi
Gaza में नरसंहार की फिराक में है अमेरिका
बाद में फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा- अमेरिकी प्रशासन इजराइल को हथियार दे रहा है और गाजा में नरसंहार की फिराक में है। ऐसे में हम लोग शांत नहीं रहेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
ट्रंप ने कहा था- गाजा को दोबारा बसाने की जरूरत
बता दें कि ट्रंप ने फरवरी 2025 मे कहा था- फिलिस्तीनियों को गाजा से निकाल मिस्र और जॉर्डन भेजना चाहिए। गाजा को दोबारा बसाने की जरूरत है। इसके बाद अरब वर्ल्ड ने उनकी आलोचना की थी।