इजराइली सेना ने एक बार फिर भारतीय लोगों की मदद की है। दरअसल, IDF ने फिलिस्तीनियों द्वारा वेस्ट बैंक में बंधक बनाकर रखे 10 भारतीय मजदूरों का रेस्क्यू किया।
फिलिस्तीनियों ने भारतीय मजदूरों को पिछले एक महीने से बंधक बनाकर रखा था। IDF ने इस ऑपरेशन को रात के अंधेरे में अंजाम दिया।
इजराइल की पॉपुलेशन एंड इमिग्रेशन अथॉरिटी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। ये ये मजदूर भारत से काम करने के लिए इजरायल पहुंचे थे, लेकिन इन्हें फिलिस्तीनियों ने बंधक बना लिया था।
इजराइल की पॉपुलेशन एंड इमिग्रेशन अथॉरिटी के मुताबिक, फिलिस्तीनियों ने मजदूरों को काम का वादा करके वेस्ट बैंक के अल-ज़ायेम गांव बुलाया और उनके पासपोर्ट छीन लिए।
कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम के लिए आए इन मजदूरों को इजराइली सेना और मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस ने रातभर चलाए एक ऑपरेशन में सुरक्षित छुड़ा लिया। अभी इनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है।
इजरायली सेना को रूटीन जांच के दौरान भारतीय पासपोर्ट के अवैध इस्तेमाल का पता चला। कुछ लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि भारतीय मजदूरों को बंधक बना उनके पासपोर्ट छीन लिए गए।
इसके बाद फिलिस्तीनी इन पासपोर्ट पर खुद की फोटो लगाकर इजरायल में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उससे पहले ही IDF ने दुश्मनों की साजिश नाकाम कर दी।