Israel फिर आया भारत के काम, कैसे नाकाम की फिलिस्तीनियों की चाल
Hindi

Israel फिर आया भारत के काम, कैसे नाकाम की फिलिस्तीनियों की चाल

इजराइली सेना ने छुड़ाए 10 भारतीय मजदूर
Hindi

इजराइली सेना ने छुड़ाए 10 भारतीय मजदूर

इजराइली सेना ने एक बार फिर भारतीय लोगों की मदद की है। दरअसल, IDF ने फिलिस्तीनियों द्वारा वेस्ट बैंक में बंधक बनाकर रखे 10 भारतीय मजदूरों का रेस्क्यू किया।

Image credits: Getty
फिलिस्तीनियों ने 1 महीने से बना रखा था बंधक
Hindi

फिलिस्तीनियों ने 1 महीने से बना रखा था बंधक

फिलिस्तीनियों ने भारतीय मजदूरों को पिछले एक महीने से बंधक बनाकर रखा था। IDF ने इस ऑपरेशन को रात के अंधेरे में अंजाम दिया।

Image credits: Utah Reps/Wikipedia Commons
भारत से काम करने इजराइल पहुंचे थे मजदूर लेकिन..
Hindi

भारत से काम करने इजराइल पहुंचे थे मजदूर लेकिन..

इजराइल की पॉपुलेशन एंड इमिग्रेशन अथॉरिटी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। ये ये मजदूर भारत से काम करने के लिए इजरायल पहुंचे थे, लेकिन इन्हें फिलिस्तीनियों ने बंधक बना लिया था।

Image credits: X/Twitter
Hindi

काम का झांसा देकर फिलिस्तीनियों ने छीन लिए पासपोर्ट

इजराइल की पॉपुलेशन एंड इमिग्रेशन अथॉरिटी के मुताबिक, फिलिस्तीनियों ने मजदूरों को काम का वादा करके वेस्ट बैंक के अल-ज़ायेम गांव बुलाया और उनके पासपोर्ट छीन लिए।

Image credits: Getty
Hindi

IDF ने ऑपरेशन चलाकर सभी मजदूरों को सुरक्षित बचाया

कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम के लिए आए इन मजदूरों को इजराइली सेना और मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस ने रातभर चलाए एक ऑपरेशन में सुरक्षित छुड़ा लिया। अभी इनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे हुआ IDF को शक

इजरायली सेना को रूटीन जांच के दौरान भारतीय पासपोर्ट के अवैध इस्तेमाल का पता चला। कुछ लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि भारतीय मजदूरों को बंधक बना उनके पासपोर्ट छीन लिए गए।

Image credits: X-@Defence_IDA
Hindi

पासपोर्ट के जरिये इजराइल में घुसने की फिराक में थे फिलिस्तीनी

इसके बाद फिलिस्तीनी इन पासपोर्ट पर खुद की फोटो लगाकर इजरायल में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उससे पहले ही IDF ने दुश्मनों की साजिश नाकाम कर दी।

Image credits: Freepik

Gaza को लेकर सामने आया अरब वर्ल्ड का प्लान, नेतन्याहू को तगड़ा झटका

बांग्लादेश: पहले हिंदुओं पर अत्याचार, रमजान में अब अपने ही निशाने पर

यहूदी की मौत पर Hamas का जश्न! रमजान में तबाही मचा सकता है Israel

रमजान में Gaza पर टूटा Israel का कहर! नेतन्याहू ने Hamas को फिर झकझोरा