Israel फिर आया भारत के काम, कैसे नाकाम की फिलिस्तीनियों की चाल
World news Mar 06 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
इजराइली सेना ने छुड़ाए 10 भारतीय मजदूर
इजराइली सेना ने एक बार फिर भारतीय लोगों की मदद की है। दरअसल, IDF ने फिलिस्तीनियों द्वारा वेस्ट बैंक में बंधक बनाकर रखे 10 भारतीय मजदूरों का रेस्क्यू किया।
Image credits: Getty
Hindi
फिलिस्तीनियों ने 1 महीने से बना रखा था बंधक
फिलिस्तीनियों ने भारतीय मजदूरों को पिछले एक महीने से बंधक बनाकर रखा था। IDF ने इस ऑपरेशन को रात के अंधेरे में अंजाम दिया।
Image credits: Utah Reps/Wikipedia Commons
Hindi
भारत से काम करने इजराइल पहुंचे थे मजदूर लेकिन..
इजराइल की पॉपुलेशन एंड इमिग्रेशन अथॉरिटी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। ये ये मजदूर भारत से काम करने के लिए इजरायल पहुंचे थे, लेकिन इन्हें फिलिस्तीनियों ने बंधक बना लिया था।
Image credits: X/Twitter
Hindi
काम का झांसा देकर फिलिस्तीनियों ने छीन लिए पासपोर्ट
इजराइल की पॉपुलेशन एंड इमिग्रेशन अथॉरिटी के मुताबिक, फिलिस्तीनियों ने मजदूरों को काम का वादा करके वेस्ट बैंक के अल-ज़ायेम गांव बुलाया और उनके पासपोर्ट छीन लिए।
Image credits: Getty
Hindi
IDF ने ऑपरेशन चलाकर सभी मजदूरों को सुरक्षित बचाया
कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम के लिए आए इन मजदूरों को इजराइली सेना और मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस ने रातभर चलाए एक ऑपरेशन में सुरक्षित छुड़ा लिया। अभी इनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे हुआ IDF को शक
इजरायली सेना को रूटीन जांच के दौरान भारतीय पासपोर्ट के अवैध इस्तेमाल का पता चला। कुछ लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि भारतीय मजदूरों को बंधक बना उनके पासपोर्ट छीन लिए गए।
Image credits: X-@Defence_IDA
Hindi
पासपोर्ट के जरिये इजराइल में घुसने की फिराक में थे फिलिस्तीनी
इसके बाद फिलिस्तीनी इन पासपोर्ट पर खुद की फोटो लगाकर इजरायल में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उससे पहले ही IDF ने दुश्मनों की साजिश नाकाम कर दी।