Gaza को लेकर सामने आया अरब वर्ल्ड का प्लान, नेतन्याहू को तगड़ा झटका
World news Mar 05 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
गाजा को ‘मिडिल ईस्ट का रिवेरा’ बनाना चाहते हैं ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गाजा को मिडिल ईस्ट की सबसे खूबसूरत जगह बनाने की बात कही थी। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने उनकी इस बात का सपोर्ट किया था।
Image credits: Getty
Hindi
अरब वर्ल्ड ने गाजा को नए सिरे से बसाने का प्लान किया तैयार
हालांकि, अरब वर्ल्ड के देशों ने मिस्र की राजधानी काहिरा में हुए एक सम्मेलन में गाजा को नए सिरे से बसाने और विकसित करने की योजना पर मुहर लगाई है।
Image credits: Getty
Hindi
अरब लीग ने Gaza के लिए 53 अरब डॉलर के प्लान को दी मंजूरी
गाजा के पुनर्निर्माण के लिए अरब लीग की नेताओं ने 53 अरब डॉलर के प्लान का ऐलान भी किया है। अरब लीग का ये प्लान ट्रंप और नेतन्याहू, दोनों के लिए ही बड़ा झटका है।
Image credits: Getty
Hindi
कई घंटों की बैठक के बाद अरब लीग के महासचिव ने दी मंजूरी
अरब लीग के जनरल सेक्रेटरी अहमद अबुल गैत ने गाजा की मरम्मत को लेकर कई घंटों की बैठक के बाद इस योजना पर मुहर लगाई।
Image credits: Getty
Hindi
हम गाजा के किसी भी तरह के विस्थापन के पक्ष में नहीं
अरब लीग के महासचिव ने कहा-अरब वर्ल्ड किसी भी तरह के विस्थापन के पक्ष में नहीं है। फिर चाहे वो स्वैच्छिक हो या जबरन तरीके से कराया जा रहा हो।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल के पड़ोसी मिस्र ने तैयार किया गाजा को बसाने का खाका
बता दें कि गाजा के पुनर्निमाण का खाका मिस्र ने तैयार किया है। इसमें ग्रीनरी वाले इलाकों के साथ ही बड़ी-बड़ी इमारतों की AI तस्वीरें भी दिखाई गईं।
Image credits: X/Twitter
Hindi
इजरायल-फिलिस्तीन के बीच टू-स्टेट सॉल्यूशन
मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फत्तह अल-सीसी ने कहा हम एक ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं, जो इजरायल और फिलिस्तीन के बीच एक टू-स्टेट सॉल्यूशन के तौर पर जानी जाएगी।