अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गाजा को मिडिल ईस्ट की सबसे खूबसूरत जगह बनाने की बात कही थी। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने उनकी इस बात का सपोर्ट किया था।
हालांकि, अरब वर्ल्ड के देशों ने मिस्र की राजधानी काहिरा में हुए एक सम्मेलन में गाजा को नए सिरे से बसाने और विकसित करने की योजना पर मुहर लगाई है।
गाजा के पुनर्निर्माण के लिए अरब लीग की नेताओं ने 53 अरब डॉलर के प्लान का ऐलान भी किया है। अरब लीग का ये प्लान ट्रंप और नेतन्याहू, दोनों के लिए ही बड़ा झटका है।
अरब लीग के जनरल सेक्रेटरी अहमद अबुल गैत ने गाजा की मरम्मत को लेकर कई घंटों की बैठक के बाद इस योजना पर मुहर लगाई।
अरब लीग के महासचिव ने कहा-अरब वर्ल्ड किसी भी तरह के विस्थापन के पक्ष में नहीं है। फिर चाहे वो स्वैच्छिक हो या जबरन तरीके से कराया जा रहा हो।
बता दें कि गाजा के पुनर्निमाण का खाका मिस्र ने तैयार किया है। इसमें ग्रीनरी वाले इलाकों के साथ ही बड़ी-बड़ी इमारतों की AI तस्वीरें भी दिखाई गईं।
मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फत्तह अल-सीसी ने कहा हम एक ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं, जो इजरायल और फिलिस्तीन के बीच एक टू-स्टेट सॉल्यूशन के तौर पर जानी जाएगी।