Gaza को लेकर सामने आया अरब वर्ल्ड का प्लान, नेतन्याहू को तगड़ा झटका
Hindi

Gaza को लेकर सामने आया अरब वर्ल्ड का प्लान, नेतन्याहू को तगड़ा झटका

गाजा को ‘मिडिल ईस्ट का रिवेरा’ बनाना चाहते हैं ट्रम्प
Hindi

गाजा को ‘मिडिल ईस्ट का रिवेरा’ बनाना चाहते हैं ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गाजा को मिडिल ईस्ट की सबसे खूबसूरत जगह बनाने की बात कही थी। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने उनकी इस बात का सपोर्ट किया था।

Image credits: Getty
अरब वर्ल्ड ने गाजा को नए सिरे से बसाने का प्लान किया तैयार
Hindi

अरब वर्ल्ड ने गाजा को नए सिरे से बसाने का प्लान किया तैयार

हालांकि, अरब वर्ल्ड के देशों ने मिस्र की राजधानी काहिरा में हुए एक सम्मेलन में गाजा को नए सिरे से बसाने और विकसित करने की योजना पर मुहर लगाई है।

Image credits: Getty
अरब लीग ने Gaza के लिए 53 अरब डॉलर के प्लान को दी मंजूरी
Hindi

अरब लीग ने Gaza के लिए 53 अरब डॉलर के प्लान को दी मंजूरी

गाजा के पुनर्निर्माण के लिए अरब लीग की नेताओं ने 53 अरब डॉलर के प्लान का ऐलान भी किया है। अरब लीग का ये प्लान ट्रंप और नेतन्याहू, दोनों के लिए ही बड़ा झटका है।

Image credits: Getty
Hindi

कई घंटों की बैठक के बाद अरब लीग के महासचिव ने दी मंजूरी

अरब लीग के जनरल सेक्रेटरी अहमद अबुल गैत ने गाजा की मरम्मत को लेकर कई घंटों की बैठक के बाद इस योजना पर मुहर लगाई।

Image credits: Getty
Hindi

हम गाजा के किसी भी तरह के विस्थापन के पक्ष में नहीं

अरब लीग के महासचिव ने कहा-अरब वर्ल्ड किसी भी तरह के विस्थापन के पक्ष में नहीं है। फिर चाहे वो स्वैच्छिक हो या जबरन तरीके से कराया जा रहा हो।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के पड़ोसी मिस्र ने तैयार किया गाजा को बसाने का खाका

बता दें कि गाजा के पुनर्निमाण का खाका मिस्र ने तैयार किया है। इसमें ग्रीनरी वाले इलाकों के साथ ही बड़ी-बड़ी इमारतों की AI तस्वीरें भी दिखाई गईं।

Image credits: X/Twitter
Hindi

इजरायल-फिलिस्तीन के बीच टू-स्टेट सॉल्यूशन

मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फत्तह अल-सीसी ने कहा हम एक ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं, जो इजरायल और फिलिस्तीन के बीच एक टू-स्टेट सॉल्यूशन के तौर पर जानी जाएगी।

Image credits: Getty

बांग्लादेश: पहले हिंदुओं पर अत्याचार, रमजान में अब अपने ही निशाने पर

यहूदी की मौत पर Hamas का जश्न! रमजान में तबाही मचा सकता है Israel

रमजान में Gaza पर टूटा Israel का कहर! नेतन्याहू ने Hamas को फिर झकझोरा

कितनी है राष्ट्रपति जेलेंस्की की संपत्ति, पहले करते थे क्या काम?