कितनी है राष्ट्रपति जेलेंस्की की संपत्ति, पहले करते थे क्या काम?
Hindi

कितनी है राष्ट्रपति जेलेंस्की की संपत्ति, पहले करते थे क्या काम?

डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस के बाद चर्चा में हैं वोलोडिमिर जेलेंस्की
Hindi

डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस के बाद चर्चा में हैं वोलोडिमिर जेलेंस्की

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस के बाद चर्चा में हैं। अमेरिका की यात्रा के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या आपके पास सूट नहीं है।

Image credits: @ZelenskyyUa
कौन हैं वोलोडिमिर जेलेंस्की?
Hindi

कौन हैं वोलोडिमिर जेलेंस्की?

वोलोडिमिर जेलेंस्की 2019 से यूक्रेन के राष्ट्रपति हैं। फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। जेलेंस्की ने जंग की स्थिति में अपने देश को संभाला है।

Image credits: @ZelenskyyUa
यहूदी परिवार में जन्मे थे वोलोडिमिर जेलेंस्की
Hindi

यहूदी परिवार में जन्मे थे वोलोडिमिर जेलेंस्की

जेलेंस्की का जन्म 1978 में यूक्रेनी यहूदी परिवार में हुआ था। उन्होंने क्रिवी रीह इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स से कानून की डिग्री ली। कॉमेडी और मनोरंजन में अपना करियर बनाया।

Image credits: @ZelenskyyUa
Hindi

जेलेंस्की ने टीवी शो में निभाई थी यूक्रेनी राष्ट्रपति की भूमिका

जेलेंस्की ने प्रोडक्शन कंपनी क्वार्टल 95 बनाई। इसने फिल्में, कार्टून और टीवी शो बनाए। इनमें टीवी सीरीज सर्वेंट ऑफ द पीपल भी शामिल है। इस शो में जेलेंस्की यूक्रेनी राष्ट्रपति थे।

Image credits: @ZelenskyyUa
Hindi

सर्वेंट ऑफ द पीपल हुई थी लोकप्रिय

सर्वेंट ऑफ द पीपल सीरीज 2015 से 2019 तक प्रसारित हुई और बेहद लोकप्रिय रही। मार्च 2018 में क्वार्टल 95 के कर्मचारियों द्वारा टीवी शो के समान नाम वाली एक राजनीतिक पार्टी बनाई गई थी।

Image credits: @ZelenskyyUa
Hindi

जेलेंस्की की राजनीतिक पारी

जेलेंस्की ने 31 दिसंबर 2018 की शाम को टीवी चैनल 1+1 पर 2019 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। उन्होंने 73.23% वोट के साथ चुनाव जीता था।

Image credits: @ZelenskyyUa
Hindi

वोलोडिमिर जेलेंस्की की संपत्ति

फोर्ब्स के अनुसार जेलेंस्की कभी अरबपति नहीं रहे। 2022 में उनकी संपत्ति लगभग 20 मिलियन डॉलर (174.93 करोड़ रुपए) थी। 

Image credits: @ZelenskyyUa
Hindi

क्वार्टल 95 में जेलेंस्की की है 25% हिस्सेदारी

जेलेंस्की की मुख्य संपत्ति में क्वार्टल 95 में अनुमानित 25% हिस्सेदारी शामिल है। यह कॉमेडी शो बनाने वाली कंपनियों का एक समूह है।

Image credits: @ZelenskyyUa
Hindi

कीव में जेलेंस्की के पास है महंगा फ्लैट

जेलेंस्की के पास कीव के केंद्र में यूक्रेन की सबसे महंगी अपार्टमेंट इमारतों में से एक में एक फ्लैट था। यह पश्चिमी मानकों के हिसाब से अपेक्षाकृत मामूली था।

Image credits: @ZelenskyyUa
Hindi

4 मिलियन डॉलर का है जेलेंस्की का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो

फोर्ब्स के अनुमान के अनुसार जेलेंस्की का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो 4 मिलियन डॉलर (34.98 करोड़ रुपए) का है। इसमें दो अपार्टमेंट, एक वाणिज्यिक संपत्ति और पांच पार्किंग स्थान शामिल हैं।

Image credits: @ZelenskyyUa
Hindi

जेलेंस्की की पत्नी के पास हैं 17 करोड़ रुपए

जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का के बैंक में लगभग 2 मिलियन डॉलर (17.49 करोड़ रुपए) नकद और सरकारी बॉन्ड थे। उनकी अन्य संपत्ति में दो कारें और कुछ गहने शामिल थे।

Image credits: @ZelenskyyUa

पेट्रियट से जेवलिन तक, जानें यूक्रेन को मिले कौन से खास अमेरिकी हथियार

Hamas को हल्के में लेना Israel को पड़ा भारी! जब तक मानी गलती हो गई देर

ये हैं दुनिया की 10 सबसे खतरनाक सबमरीन, जानें अमेरिका-रूस के पास कौन

Hamas के बाद सीरिया का नंबर! Israel बोला- विरोधी ताकतों की खैर नहीं!