Hamas को हल्के में लेना Israel को पड़ा भारी! जब तक मानी गलती हो गई देर
World news Feb 28 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
हमास की ताकत को कम आंकना पड़ा महंगा
इजराइली सेना ने एक जांच रिपोर्ट में दावा किया है कि हमास को हल्के में लेने की वजह से उन पर 7 अक्टूबर, 2023 का हमला हुआ।
Image credits: X/Twitter
Hindi
हमास को लेकर गलत निकला इजराइल का अंदाजा
रिपोर्ट में कहा गया है कि IDF को अंदाजा था कि हमास सिर्फ गाजा तक ही सीमित रहना चाहता है। इजराइली सेना से लड़ने की वो सोच भी नहीं सकता, जबकि हकीकत इसके उलट निकली।
Image credits: Getty
Hindi
हमास की ओर से जमीनी अटैक को भी लिया हल्के में
IDF को लग रहा था कि अगर हमास हमला भी करेगा तो सिर्फ 8 इलाकों से ही उन पर जमीनी अटैक कर सकता है। लेकिन हमास के पास इजराइल पर हमले के लिए 60 से ज्यादा रास्ते थे।
Image credits: Getty
Hindi
हमास ने इजराइल को दहलाने चुनी ये तारीख
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल के बॉर्डर पर चल रहे एक म्यूजिक फेस्ट को निशाना बनाया था। इस हमले में 1250 लोग मारे गए थे, जबकि 250 से ज्यादा को बंधक बना लिया था।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल पर हमले को दिया अल-अक्सा फ्लड' नाम
हमास ने इस हमले को 'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया था। वहीं जवाब में अगले ही दिन इजराइल ने गाजा पर हमला करते हुए 'सोर्ड्स ऑफ आयरन' ऑपरेशन चलाया।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा में तब से अब तक 42 हजार मौतें
तब से अब तक गाजा में 42,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। गाजा में बीमारी, भुखमरी अपने चरम पर है।
Image credits: Getty
Hindi
Gaza की 60% से ज्यादा इमारतें जमींदोज
इजराइली सेना के हमलों के बाद से अब तक गाजा की 60% से ज्यादा इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं। पूरे गाजा में हर तरफ मलबा ही मलबा है।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा का मलबा हटाने में लगेंगे 15-20 साल
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Gaza में करीब 5 करोड़ टन मलबा फैला है। इसे हटाने में 15 से 20 साल लग जाएंगे।