Hamas को हल्के में लेना Israel को पड़ा भारी! जब तक मानी गलती हो गई देर
Hindi

Hamas को हल्के में लेना Israel को पड़ा भारी! जब तक मानी गलती हो गई देर

हमास की ताकत को कम आंकना पड़ा महंगा
Hindi

हमास की ताकत को कम आंकना पड़ा महंगा

इजराइली सेना ने एक जांच रिपोर्ट में दावा किया है कि हमास को हल्के में लेने की वजह से उन पर 7 अक्टूबर, 2023 का हमला हुआ।

Image credits: X/Twitter
हमास को लेकर गलत निकला इजराइल का अंदाजा
Hindi

हमास को लेकर गलत निकला इजराइल का अंदाजा

रिपोर्ट में कहा गया है कि IDF को अंदाजा था कि हमास सिर्फ गाजा तक ही सीमित रहना चाहता है। इजराइली सेना से लड़ने की वो सोच भी नहीं सकता, जबकि हकीकत इसके उलट निकली।

Image credits: Getty
हमास की ओर से जमीनी अटैक को भी लिया हल्के में
Hindi

हमास की ओर से जमीनी अटैक को भी लिया हल्के में

IDF को लग रहा था कि अगर हमास हमला भी करेगा तो सिर्फ 8 इलाकों से ही उन पर जमीनी अटैक कर सकता है। लेकिन हमास के पास इजराइल पर हमले के लिए 60 से ज्यादा रास्ते थे।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने इजराइल को दहलाने चुनी ये तारीख

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल के बॉर्डर पर चल रहे एक म्यूजिक फेस्ट को निशाना बनाया था। इस हमले में 1250 लोग मारे गए थे, जबकि 250 से ज्यादा को बंधक बना लिया था।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर हमले को दिया अल-अक्सा फ्लड' नाम

हमास ने इस हमले को 'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया था। वहीं जवाब में अगले ही दिन इजराइल ने गाजा पर हमला करते हुए 'सोर्ड्स ऑफ आयरन' ऑपरेशन चलाया।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में तब से अब तक 42 हजार मौतें

तब से अब तक गाजा में 42,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। गाजा में बीमारी, भुखमरी अपने चरम पर है।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza की 60% से ज्यादा इमारतें जमींदोज

इजराइली सेना के हमलों के बाद से अब तक गाजा की 60% से ज्यादा इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं। पूरे गाजा में हर तरफ मलबा ही मलबा है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा का मलबा हटाने में लगेंगे 15-20 साल

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Gaza में करीब 5 करोड़ टन मलबा फैला है। इसे हटाने में 15 से 20 साल लग जाएंगे।

Image credits: Getty

ये हैं दुनिया की 10 सबसे खतरनाक सबमरीन, जानें अमेरिका-रूस के पास कौन

Hamas के बाद सीरिया का नंबर! Israel बोला- विरोधी ताकतों की खैर नहीं!

1 लाख रुपए किलो सब्जी खा रहे पाकिस्तान वाले! गजब विडंबना है भाई

Hamas अपनी अकड़ में! इजराइल बोला- Gaza में दोबारा तबाही मचना तय