इजराइली सेना ने एक जांच रिपोर्ट में दावा किया है कि हमास को हल्के में लेने की वजह से उन पर 7 अक्टूबर, 2023 का हमला हुआ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि IDF को अंदाजा था कि हमास सिर्फ गाजा तक ही सीमित रहना चाहता है। इजराइली सेना से लड़ने की वो सोच भी नहीं सकता, जबकि हकीकत इसके उलट निकली।
IDF को लग रहा था कि अगर हमास हमला भी करेगा तो सिर्फ 8 इलाकों से ही उन पर जमीनी अटैक कर सकता है। लेकिन हमास के पास इजराइल पर हमले के लिए 60 से ज्यादा रास्ते थे।
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल के बॉर्डर पर चल रहे एक म्यूजिक फेस्ट को निशाना बनाया था। इस हमले में 1250 लोग मारे गए थे, जबकि 250 से ज्यादा को बंधक बना लिया था।
हमास ने इस हमले को 'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया था। वहीं जवाब में अगले ही दिन इजराइल ने गाजा पर हमला करते हुए 'सोर्ड्स ऑफ आयरन' ऑपरेशन चलाया।
तब से अब तक गाजा में 42,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। गाजा में बीमारी, भुखमरी अपने चरम पर है।
इजराइली सेना के हमलों के बाद से अब तक गाजा की 60% से ज्यादा इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं। पूरे गाजा में हर तरफ मलबा ही मलबा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Gaza में करीब 5 करोड़ टन मलबा फैला है। इसे हटाने में 15 से 20 साल लग जाएंगे।