बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइल-हमास के बीच कुछ वक्त पहले हुआ समझौता टूटता नजर आ रहा है।
Hamas जहां अपनी अकड़ में झुकने को तैयार नहीं है, वहीं इजराइल ने भी उसे सबक सिखाने के गाजा में एक बार फिर तबाही मचाने की तैयारी कर ली है।
वहीं, 35 दिनों तक चले सीजफायर के बाद हमास एक बार फिर अपनी कमजोर हो चुकी सेना को इकट्ठा और मजबूत कर चुका है।
महीनेभर से ज्यादा चले युद्धविराम के दौरान हमास के लड़ाके दोबारा अपने ठिकानों पर पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों में 5 लाख फिलिस्तीनी नॉर्थ गाजा लौट चुके हैं।
हमास के आतंकी अब गाजा में लाखों लोगों के साथ मिलकर कॉम्बैट यूनिट में शामिल हो गए हैं, जो इजराइल के साथ दोबारा जंग के लिए तैयार हैं।
वहीं, इजरायली सेना की सर्विलांस यूनिट ने गाजा में रॉकेट लॉन्चर और कैमरा इंस्टॉलेशन की पहचान की है। साथ ही हमास की सैन्य तैयारियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
इजराइल डिफेंस फोर्स के अफसरों के मुताबिक, सीजफायर के हर एक दिन हमास ने अपने लड़ाकों को गाजा पहुंचाने और सैन्य ताकत को मजबूत करने में खर्च किया।
वहीं, बंधक समझौता टूटने के बाद इधर इजरायल ने भी नए सिरे से गाजा में तबाही मचाने की तैयारी शुरू कर दी है।