Hamas अपनी अकड़ में! इजराइल बोला- Gaza में दोबारा तबाही मचना तय
Hindi

Hamas अपनी अकड़ में! इजराइल बोला- Gaza में दोबारा तबाही मचना तय

इजराइल-हमास सीजफायर टूटने की कगार पर
Hindi

इजराइल-हमास सीजफायर टूटने की कगार पर

बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइल-हमास के बीच कुछ वक्त पहले हुआ समझौता टूटता नजर आ रहा है।

Image credits: Getty
Hamas ने खुद को फिर एकजुट किया
Hindi

Hamas ने खुद को फिर एकजुट किया

Hamas जहां अपनी अकड़ में झुकने को तैयार नहीं है, वहीं इजराइल ने भी उसे सबक सिखाने के गाजा में एक बार फिर तबाही मचाने की तैयारी कर ली है।

Image credits: X/Twitter
35 दिन चले सीजफायर में दोबारा खड़ा हुआ Hamas
Hindi

35 दिन चले सीजफायर में दोबारा खड़ा हुआ Hamas

वहीं, 35 दिनों तक चले सीजफायर के बाद हमास एक बार फिर अपनी कमजोर हो चुकी सेना को इकट्ठा और मजबूत कर चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

कुछ हफ्तों में 5 लाख फिलिस्तीनी नॉर्थ गाजा लौटे

महीनेभर से ज्यादा चले युद्धविराम के दौरान हमास के लड़ाके दोबारा अपने ठिकानों पर पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों में 5 लाख फिलिस्तीनी नॉर्थ गाजा लौट चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आम लोगों के साथ मिल हमास लड़ाकों ने बनाई कॉम्बैट यूनिट

हमास के आतंकी अब गाजा में लाखों लोगों के साथ मिलकर कॉम्बैट यूनिट में शामिल हो गए हैं, जो इजराइल के साथ दोबारा जंग के लिए तैयार हैं।

Image credits: Getty
Hindi

IDF ने हमास की सैन्य तैयारियों पर किया बड़ा खुलासा

वहीं, इजरायली सेना की सर्विलांस यूनिट ने गाजा में रॉकेट लॉन्चर और कैमरा इंस्टॉलेशन की पहचान की है। साथ ही हमास की सैन्य तैयारियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Image credits: Getty
Hindi

सीजफायर के हर एक दिन हमास ने खुद को किया मजबूत

इजराइल डिफेंस फोर्स के अफसरों के मुताबिक, सीजफायर के हर एक दिन हमास ने अपने लड़ाकों को गाजा पहुंचाने और सैन्य ताकत को मजबूत करने में खर्च किया।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल बोला- हम गाजा में दोबारा तबाही मचा देंगे

वहीं, बंधक समझौता टूटने के बाद इधर इजरायल ने भी नए सिरे से गाजा में तबाही मचाने की तैयारी शुरू कर दी है।

Image credits: Getty

चीन से गलबहियां पड़ गई भारी! कंगाली की कगार पर पहुंचा 1 और पड़ोसी

Israel का खौफ! 40,000 फिलिस्तीनी भागे, दिखी यहूदी टैंकों की ताकत

विदेशी चाबुक पड़ते ही मिमियाने लगा पड़ोसी, अब किसके सामने गिड़गिड़ाया

Israel नहीं जीने देगा चैन से! यहूदियों ने हिजबुल्लाह को फिर दहलाया