चीन से गलबहियां पड़ गई भारी! कंगाली की कगार पर पहुंचा 1 और पड़ोसी
Hindi

चीन से गलबहियां पड़ गई भारी! कंगाली की कगार पर पहुंचा 1 और पड़ोसी

मुइज्जू सरकार की हालत बेहद खराब
Hindi

मुइज्जू सरकार की हालत बेहद खराब

चीन से गलबहियां कर भारत को आंखे दिखाना मालदीव को महंगा पड़ता दिख रहा है। मुइज्जू सरकार के आने के बाद देश की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हुई है।

Image credits: Social media
IMF ने मालदीव को चेताया
Hindi

IMF ने मालदीव को चेताया

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने मालदीव को लेकर चेतावनी दी है कि आनेवाले समय में उसकी माली हालत और ज्यादा खराब होनेवाली है।

Image credits: Social media
मालदीव ने चीन से ले रखा है भारी कर्ज
Hindi

मालदीव ने चीन से ले रखा है भारी कर्ज

दरअसल, कोविड महामारी में आई मंदी से उबरने की कोशिश कर रहे मालदीव ने चीन जैसे देशों से भारी कर्ज ले रखा है। इस कर्ज को चुकाने के लिए उसके पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार नहीं है।

Image credits: Freepik
Hindi

IMF की टीम ने मालदीव का दौरा कर दी वॉर्निंग

IMF से जुड़ी एक टीम ने हाल ही में मालदीव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि देश को लेकर जो पूर्व अनुमान लगाए गए थे, वो काफी जोखिम में दिख रहे हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

मालदीव का टूरिज्म सेक्टर भी भारी घाटे में

इसके अलावा मालदीव में पिछले कुछ साल से टूरिज्म सेक्टर में भी कमजोरी आई है। साथ ही चालू खाता घाटा बढ़ने और विदेशी मुद्रा भंडार में कमी के चलते हालात काफी खराब हैं।

Image credits: Social media
Hindi

भारत से पंगा लेने के बाद मालदीव में घटे टूरिस्ट

दरअसल, जनवरी 2024 में पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौर किया था, जिसके बाद मालदीव के कुछ मंत्रियों ने अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर मालदीव का Boycott हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

भारत से संबंध सुधारने की गुहार लगा चुका मालदीव

मालदीव का बायकॉट करने से वहां के टूरिज्म को भारी नुकसान पहुंचा। बाद में वहां के टूरिस्ट मिनिस्टर ने अपनी गलती मानते हुए भारत से दोबारा संबंध सुधारने की गुहार लगाई।

Image credits: social media
Hindi

मुइज्जू सरकार ने मालदीव से हटाए थे भारतीय सैनिक

मालदीव की मुइज्जू सरकार ने अपने देश में मौजूद भारतीय सेना को देश छोड़ने के लिए भी कहा था, जिसके बाद 11 मार्च और 9 अप्रैल 2024 को भारतीय सैनिकों ने मालदीव छोड़ दिया था।

Image credits: social media

Israel का खौफ! 40,000 फिलिस्तीनी भागे, दिखी यहूदी टैंकों की ताकत

विदेशी चाबुक पड़ते ही मिमियाने लगा पड़ोसी, अब किसके सामने गिड़गिड़ाया

Israel नहीं जीने देगा चैन से! यहूदियों ने हिजबुल्लाह को फिर दहलाया

इजराइली बंधकों से जबर्दस्ती कर रहा Hamas, इस काम के लिए किया मजबूर