Israel का खौफ! 40,000 फिलिस्तीनी भागे, दिखी यहूदी टैंकों की ताकत
Hindi

Israel का खौफ! 40,000 फिलिस्तीनी भागे, दिखी यहूदी टैंकों की ताकत

वेस्ट बैंक में इजराइल ने तैनात किया टैंकों का जखीरा
Hindi

वेस्ट बैंक में इजराइल ने तैनात किया टैंकों का जखीरा

मिडिल ईस्ट में इजराइल का खौफ बढ़ता जा रहा है। इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में इजराइली सेना ने रविवार 23 फरवरी को अपने टैंक तैनात कर दिए।

Image credits: Getty
इजराइल ने जेनिन में उतारे 40-60 टैंक
Hindi

इजराइल ने जेनिन में उतारे 40-60 टैंक

इजराइल डिफेंस फोर्स के मुताबिक, हमने जेनिन के पास एक टैंक डिवीजन तैनात की है। एक डिवीजन में 40 से 60 टैंक हैं।

Image credits: Getty
इजराइली टैंकों के घुसते ही 40,000 फिलिस्तीनी भागे
Hindi

इजराइली टैंकों के घुसते ही 40,000 फिलिस्तीनी भागे

जेनिन में इजराइली टैंकों की एंट्री होते ही 40,000 फिलिस्तीनी शरणार्थी शहर छोड़कर दूसरी जगह विस्थापित हो गए हैं। इससे पहले शरणार्थियों ने इन शिविरों में शरण ले रखी थी।

Image credits: Getty
Hindi

21 जनवरी से ही फिलिस्तीनी शरणार्थियों को खदेड़ रहा इजराइल

बता दें कि इजराइल ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों को निकालने का काम 21 जनवरी से ही शुरू कर दिया था।

Image credits: Getty
Hindi

57 साल बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विस्थापन

1967 में हुए इजराइल-अरब युद्ध के बाद ये पहली बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी नागरिक विस्थापित हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल बोला- आतंक के खात्मे के लिए ये काम जरूरी

रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने IDF को अगले कुछ साल वेस्ट बैंक के शरणार्थी शिविरों में रहने का आदेश दिया है। उनका कहना है कि आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए ये काम बेहद जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों पड़ा वेस्ट बैंक नाम?

वेस्ट बैंक जॉर्डन के वेस्ट और येरुशलम के पूर्व में है। 1948 में अरब-इजराइल जंग के बाद जॉर्डन ने इस पर कब्जा कर लिया था। जॉर्डन नदी के पश्चिम में होने से इसका नाम वेस्ट बैंक पड़ा।

Image credits: X/Twitter
Hindi

1967 में इजराइल ने सिर्फ 6 दिन में वेस्ट बैंक पर किया कब्जा

1967 में 6 दिन के युद्ध में इजराइल ने वेस्ट बैंक को जॉर्डन से छीन लिया। तब से वेस्ट बैंक पर इजराइल का कब्जा है। यहां 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं, जिनमें ज्यादातर फिलिस्तीनी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वेस्ट बैंक से क्यों खदेड़े 40,000 फिलिस्तीनी?

20 फरवरी को इजराइल में 3 बसों में विस्फोट हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बसों में हमले की प्लानिंग वेस्ट बैंक में ही बनी। इसके बाद नेतन्याहू ने इस इलाके में सख्त एक्शन का आदेश दिया।

Image credits: Getty

विदेशी चाबुक पड़ते ही मिमियाने लगा पड़ोसी, अब किसके सामने गिड़गिड़ाया

Israel नहीं जीने देगा चैन से! यहूदियों ने हिजबुल्लाह को फिर दहलाया

इजराइली बंधकों से जबर्दस्ती कर रहा Hamas, इस काम के लिए किया मजबूर

बुर्ज खलीफा से वन जाबील तक, ये हैं दुबई के 10 सबसे आलीशान इमारत