Israel नहीं जीने देगा चैन से! यहूदियों ने हिजबुल्लाह को फिर दहलाया
World news Feb 23 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:X/Twitter
Hindi
सीजफायर के बाद भी हिजबुल्लाह को बख्शने के मुड में नहीं इजराइल
हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच सीजफायर की खबरें आईं। लेकिन इसके बाद भी इजराइली सेना लेबनान स्थित आतंकी संगठन पर हमले का कोई मौका नहीं चूकती।
Image credits: Getty
Hindi
नसरल्लाह को दोबारा दफनाने के ठीक पहले IDF ने बरसाए बम
इजराइली सेना ने दावा किया कि उसने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को दोबारा दफनाए जाने से कुछ घंटे पहले आतंकी संगठन के कई ठिकानों पर हमला कर उसे दहला दिया।
Image credits: Getty
Hindi
आखिर क्यों इजराइल ने किया हमला?
IDF ने साउथ लेबनान के टायर इलाके में हमला किया। इजराइली सेना का कहना है कि हिजबुल्लाह के ठिकानों पर कुछ हथियार उनके लिए खतरा पैदा कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने अटैक किया।
Image credits: Getty
Hindi
मौत के 5 महीने बाद दोबारा दफ्न किया जा रहा नसरल्लाह
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मौत के 5 महीने बाद फिर से दफनाया जा रहा है। उसे 23 फरवरी को लेबनान की राजधानी बेरूत के कैमिली चामौन स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में दफ्न किया जाएगा।
Image credits: Getty
Hindi
कौन था हसन नसरल्लाह
नसरल्लाह का जन्म 1960 में एक शिया परिवार में हुआ था। वो हिजबुल्लाह के संस्थापकों में से एक माना जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
1982 में हुई थी Hezbollah की स्थापना
हिजबुल्लाह की स्थापना ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने 1982 में की थी। तब इसके लड़ाके लेबनान में इजराइली सेना से लड़ने पहुंचे थे।
Image credits: Getty
Hindi
नसरल्लाह के चीफ बनते ही हिजबुल्लाह ने की तरक्की
नसरल्लाह के चीफ बनने के बाद हिजबुल्लाह ने काफी तरक्की की। उसने 1992 से लेबनान में शक्तिशाली शिया उग्रवादी समूह और राजनीतिक संगठन हिजबुल्लाह का नेतृत्व किया।
Image credits: X- @FrontalForce
Hindi
इजराइल से लड़ाई में हमास का साथ दे रहा था हिजबुल्लाह
हसन नसरल्लाह ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले की तारीफ की थी। बाद में वो खुद भी हमास के समर्थन में इजरायल के खिलाफ जंग में कूद गया।