दूसरों को दहलाने वाला Israel खुद थर्राया,नेतन्याहू ने उठाया 1 बड़ा कदम
World news Feb 21 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
3 बम धमाकों से दहला इजराइल
हमास, हिजबुल्लाह और हूती जैसे आतंकी संगठनों को सबक सिखाने वाले इजराइल पर ही आतंकी कहर बनकर टूटे हैं।
Image credits: X/Twitter
Hindi
तेल अवीव में अलग-अलग बसों में फटे बम
गुरुवार देर रात इजराइल की राजधानी तेल अवीव में तीन अलग-अलग बसों में एक के बाद एक धमाके हुए। इससे पूरा इजराइल थर्रा गया।
Image credits: Getty
Hindi
2 बसों में मिले खाली बम
जिन बसों में धमाके हुए वो बाट याम और होलोन एरिया की पार्किंग में खड़ी थीं। धमाकों में किसी की जान नहीं गई, लेकिन आतंकी हमले से इनकार नहीं किया है। 2 अन्य बसों में भी बम मिले हैं।
Image credits: Getty
Hindi
टाइमर सही न होने से समय से पहले फटे Bomb
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी बम शुक्रवार सुबह धमाके के लिए रखे गए थे, लेकिन गलत टाइमर सेट होने की वजह से इनमें रात में ही विस्फोट हो गया।
Image credits: Getty
Hindi
धमाकों के बाद गुस्साए नेतन्याहू ने उठाया ये कदम
बम धमाकों के बाद नेतन्याहू ने इजराइल डिफेंस फोर्सेस को वेस्ट बैंक में उग्रवादी ठिकानों में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू करने को कहा। वहीं, देशभर में बस और रेल सर्विस को रोक दिया गया।
Image credits: Getty
Hindi
वेस्ट बैंक में महीनेभर से ऑपरेशन चला रही IDF
इजराइली सेना 21 जनवरी से वेस्ट बैंक के नॉर्थ-वेस्ट इलाके में आयरन वॉल नाम से मिलिट्री ऑपरेशन चला रही है। ये ऑपरेशन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की शपथ के अगले दिन ही शुरू हो गया था।
Image credits: Getty
Hindi
अल-कासिम ब्रिगेड ने कही थी बदला लेने की बात
बता दें कि अल-कासिम ब्रिगेड ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें साफ कहा था कि हम अपने शहीदों का बदला जरूर लेंगे। हालांकि, अब तक किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Image credits: Freepik
Hindi
हमास ने लौटाए 4 इजराइली बंधकों के शव
हमले से ठीक एक दिन पहले हमास ने 4 इजराइली बंधकों के शव लौटाए, जिनमें 32 साल की युवती और उससे 2 बच्चे भी हैं। हालांकि इजराइल ने युवती के शव को किसी और का बताया है।