Hindi

हमास की दरिंदगी! Gaza से मां के साथ भेजी 9 महीने के मासूम की लाश

Hindi

हमास ने इजराइल को सौंपे 4 बंधकों के शव

हमास ने 20 फरवरी को इजराइल के 4 बंधकों के शव IDF को सौंपे। इन्हें 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के लड़ाके अपने साथ गाजा ले गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

9 महीने के मासूम बच्चे तक को नहीं बख्शा

हमास की क्रूरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने 9 महीने के मासूम बच्चे कफीर तक को नहीं बख्शा और उसकी भी हत्या कर दी।

Image credits: Getty
Hindi

मां शिरी बिबास और उसके 2 बच्चों के शव भी

हमास ने इजराइली सेना को जिन चार बंधकों के शव सौंपे हैं, उनमें शिरी बिबास और उनके दो छोटे बेटों एरियल और कफीर के शव भी शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने 4 साल के एरियल और 9 महीने के कफीर तक को नहीं बख्शा

हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर 2023 को जब इन्हें अगवा किया तो उस वक्त शिरी 32 साल की थीं, जबकि उनका बड़ा बेटा एरिएल 4 साल और कफीर 9 महीने का था।

Image credits: Getty
Hindi

हमास द्वारा बंधक बनाए लोगाें में सबसे कम उम्र का था कफीर

हमास द्वारा बंधक बनाए लोगों में कफीर सबसे कम उम्र का बच्चा था। लेकिन हमास के आतंकियों ने 9 महीने के मासूम तक को नहीं बख्शा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल को रेडक्रॉस के जरिये भेजे गए शव

गुरुवार 20 फरवरी को गाजा के खान यूनुस में हमास के आतंकियों ने चारों शवों को रेड क्रॉस के हवाले किया। रेड क्रॉस ने इन शवों को इजरायली सेना को सौंपा है।

Image credits: Getty
Hindi

बंधकों में चौथा शव 83 साल के बुजुर्ग का

मृत बंधकों में चौथा शव ओडेड लिफशिट्ज का है, जो कि 83 साल के थे। उन्हें और उनकी पत्नी योचेवेड को किबुत्ज नीर ओज से बंधक बनाया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

ओडेड की पत्नी को हमास ने पहले ही कर दिया था रिहा

हमास ने ओडेड लिफशिट्ज की पत्नी योचेवेड को 24 अक्टूबर, 2023 को रिहा किया था। बता दें कि हमास ने अब तक कई बंधकों को रिहा कर दिया है।

Image credits: Freepik@Madushika
Hindi

शवों का DNA टेस्ट कर परिजनों को सौंपेगा इजराइल

बता दें कि इजराइल अब DNA टेस्ट के जरिये शवों की औपचारिक पहचान करेगा। टेस्ट होने के बाद ही परिवारों को इस बारे में सूचना दी जाएगी।

Image credits: X/Twitter

इजराइल की 1 हरकत पर बिदका हिजबुल्लाह! लेबनान से फिर जंग के आसार

Gaza के बाद इस देश पर टूटेगा इजराइली कहर! कहां से मिला बमों का जखीरा?

क्या Qatar में गर्लफ्रेंड हो सकती है? शादी से पहले SEX पर क्या कानून

Israel सिर्फ बोलता नहीं! सीजफायर के पहले Hamas के खिलाफ कर दिया कांड