Hindi

Israel सिर्फ बोलता नहीं! सीजफायर के पहले Hamas के खिलाफ कर दिया कांड

Hindi

IDF ने मार गिराया हमास का ऑपरेशन हेड

इधर हमास इजराइल के साथ सीजफायर की बातें कर रहा था, उधर नेतन्याहू की फोर्स ने लेबनान में Hamas के ऑपरेशन हेड मोहम्मद शाहीन को मौत के घाट उतार दिया।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के खिलाफ कई आतंकी हमलों में शामिल था शाहीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IDF ने सोमवार सुबह सीडोन इलाके में हमला किया, जिसमें शाहीन की मौत हो गई। शाहीन इजराइल के खिलाफ कई आतंकी हमलों में शामिल था।

Image credits: Getty
Hindi

किसके इशारों पर काम करता था हमास आतंकी शाहीन

हमास का ऑपरेशन हेड मोहम्मद शाहीन ईरान के इशारे पर इजराइल के खिलाफ हमले रचता था। हालांकि, नेतन्याहू ने हमास चीफ को खत्म कर आतंकी संगठन को कड़ा संदेश दिया है।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

हिज्बुल्लाह से 14 महीने का सीजफायर

बता दें कि इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच 14 महीने के सीजफायर को लेकर समझौता हुआ है। इसके तहत इजराइलसी सेना को साउथ लेबनान छोड़कर वापस आना है।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू ने किया ट्रंप के बयान का समर्थन

नेतन्याहू ने ट्रंप के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था गाजा के लोगों को वहां से निकलने का ऑप्शन देना चाहिए। ट्रंप कह चुके हैं मुस्लिम देश फिलिस्तीनियों को शरण दें।

Image credits: Getty
Hindi

बंधकों की रिहाई पर क्या बोले ट्रंप

हमास की कैद में इजराइली बंधकों की रिहाई को लेकर ट्रंप ने साफ कहा है- हमास को सभी बंधकों को रिहा करना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो इजराइल को कोई नहीं रोक पाएगा। हम पूरी तरह उसके साथ हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास-इजराइल जंग में 42000 से ज्यादा मौतें

बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुए हमास-इजराइल युद्ध में 42,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza की 60% इमारतें बन चुकीं मलबे का ढेर

वहीं, इजराइली हमले में गाजा की 60% से ज्यादा इमारतें मलबे के ढेर में तब्दील हो चुकी हैं। पूरे शहर में जहां-तहां खंडहर बिल्डिंग ही बची हैं।

Image credits: Getty

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट, जानें किस नंबर पर हम और हमारा पड़ोसी

ये हैं दुनिया की 10 सबसे ताकतवर नौसेना, जानें कितने नंबर पर भारत

सूडान से यमन तक ये हैं 10 सबसे गरीब देश, जानें कहां पाकिस्तान

25.52 लाख आबादी, चौथा सबसे बड़ा LNG सप्लायर, जानें कतर की 10 खास बातें