हिजबुल्लाह के साथ संघर्षविराम की समय-सीमा खत्म होने के बाद भी इजराइल ने दक्षिणी लेबनान से अपने सैनिकों को हटाने से इनकार कर दिया है।
IDF ने साफ कहा है कि उसके सैनिक साउथ लेबनान में 5 रणनीतिक स्थानों पर मौजूद रहेंगे। लेबनान सरकार ने इस पर नाराजगी जताई है।
बता दें कि इजराइली सेना को समझौते के मुताबिक, साउथ लेबनान के बफर ज़ोन से हटना था, जिसकी निगरानी बाद में लेबनानी सेना और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के जिम्मे होनी थी।
इजराइली सेना के प्रवक्ता नदाव शोशानी ने कहा- इजराइल प्रॉपर और सिस्टमेटिक तरीके से ही लेबनान छोड़ेगा, खासकर तब जबकि हमारे नागरिकों की सुरक्षा बनी रहे।
दूसरी ओर, लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ आउन ने कहा- सीजफायर का सम्मान होना चाहिए। हालांकि, हम इजराइली दुश्मन पर भरोसा नहीं कर सकते।
बता दें कि हमास-इजराइल के बीच जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर, 2023 से हुई। हमले के अगले ही दिन युद्ध में हिजबुल्ला कूद पड़ा।
बाद में धीरे-धीरे सितंबर, 2024 तक इजराइल-हमास जंग कई मोर्चों पर शुरू हो गई, जिनमें आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी शामिल हो गया।