Hindi

क्या Qatar में गर्लफ्रेंड हो सकती है? शादी से पहले SEX पर क्या कानून

Hindi

दुनिया का 5वां सबसे अमीर देश है Qatar

फोर्ब्‍स की 2025 की लिस्ट में कतर दुनिया का पांचवा सबसे अमीर देश है। कतर की आबादी 30 लाख के करीब है, जबकि जीडीपी 21.41 अरब डॉलर है।

Image credits: X-Qatar Airways
Hindi

भारत से 27 गुना ज्यादा कतर की प्रति व्यक्ति आय

रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2024 तक कतर की प्रति व्यक्ति आय 72,760 डॉलर यानी (63 लाख रुपए) से भी ज्यादा है। भारत की Per Capita Income से ये 27 गुना ज्यादा है।

Image credits: X-@qatarairways
Hindi

कतर में बिन शादी साथ रहना गैरकानूनी

कतर में अविवाहित रहते हुए एक साथ रहना गैरकानूनी है। विवाह से बाहर सेक्स करना समलैंगिक और विपरीत लिंग के जोड़ों के लिए गैरकानूनी है। इसके लिए गिरफ्ताीर हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

कतर में कोई जंगल नहीं

कतर में कोई जंगल नहीं है। पूरी भूमि रेगिस्तानी है। यहां कई रेत के टीले, मैदान और रेगिस्तानी वनस्पतियां और जीव-जंतु देखने को मिलेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कतर के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार

रूस और ईरान के बाद कतर के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार है। यही वजह है कि यहां पेट्रोल काफी सस्ता है।

Image credits: @VisitQatar
Hindi

कतर सऊदी अरब से 87 KM लंबी सीमा करता है शेयर

कतर सऊदी अरब के साथ केवल एक छोटी जमीन शेयर करता है, जो कतर के साउथ में स्थित है। इस बॉर्डर की लंबाई 87 किलोमीटर के करीब है।

Image credits: @VisitQatar
Hindi

कतर में रेगिस्तान-समुद्र का मिलन

कतर अरब प्रायद्वीप के आखिर में है, इसलिए यहां तटरेखा और रेगिस्तान का मिलन है । कतर के खोर अल-अदायद में रेगिस्तान समुद्र से मिलता है।

Image credits: @VisitQatar
Hindi

कतर में हर तीन पुरुषों पर 1 महिला

कतर में लिंग अनुपात बेहद खराब है। यहां हर तीन पुरुषों के मुकाबले केवल एक महिला है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि यहां की ज्यादातर आबादी दूसरे देशों से आए लोगों की है।

Image credits: @VisitQatar
Hindi

कतर का हर तीसरा आदमी करोड़पति

कतर (Qatar) का हर तीसरा आदमी करोड़पति है। इसकी सबसे बड़ी वजह यहां तेल के कुएं हैं। अमीर होने की वजह से यहां के लोकल लोग ज्यादा काम नहीं करते और अपने घरों में भी सर्वेंट रखते हैं। 

Image credits: @VisitQatar

Israel सिर्फ बोलता नहीं! सीजफायर के पहले Hamas के खिलाफ कर दिया कांड

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट, जानें किस नंबर पर हम और हमारा पड़ोसी

ये हैं दुनिया की 10 सबसे ताकतवर नौसेना, जानें कितने नंबर पर भारत

सूडान से यमन तक ये हैं 10 सबसे गरीब देश, जानें कहां पाकिस्तान