Gaza के बाद इस देश पर टूटेगा इजराइली कहर! कहां से मिला बमों का जखीरा?
World news Feb 18 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
Gaza में जंग थमी, पर यहां छिड़ने के आसार
गाजा में इजराइल-हमास की जंग भले ही रुक गई है, लेकिन इजराइल अभी मानने वाला नहीं है। नेतन्याहू ने अब एक और मुस्लिम देश को दहलाने की प्लानिंग कर जी है।
Image credits: Getty
Hindi
नेतन्याहू ने दिए ईरान को दहलाने के संकेत
नेतन्याहू ने बीते रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ मुलाकात की, जिसमें कहा- गाजा में जंग शुरू होने के बाद पिछले 16 महीनों में हमने ईरान को बड़ा झटका दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
ट्रंप का साथ मिला तो जल्द पूरा करेंगे काम
इजराइली पीएम ने आगे कहा- अगर हमें डोनाल्ड ट्रंप का साथ मिल गया तो हम अपना काम बहुत जल्द पूरा करेंगे। यहां नेतन्याहू का इशारा साफतौर पर ईरान की तरफ था।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान के परमाणु ठिकाने इजराइल के निशाने पर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल आने वाले समय में ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बना सकता है। इस मिलिट्री एक्शन के बाद मिडिल-ईस्ट एक बार फिर सुलग सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान में तख्तापलट चाहता है इजराइल
रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल की इच्छा है कि ईरान में तख्तापलट हो और सत्ता वहां के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई से हटकर किसी और के पास जाए।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान को परमाणु ताकत बनने से रोकना है मकसद
नेतन्याहू का साफ कहना है कि हम नहीं चाहते कि ईरान के पास परमाणु हथियार हों। ईरान से हर खतरे का मुकाबला करने के लिए अमेरिका पूरी तरह हमारे साथ है।
Image credits: Getty
Hindi
Israel को अमेरिका से मिली बमों की बड़ी खेप
बता दें कि ईरान से निपटने के लिए अमेरिका इजराइल को 2000 पाउंड के MK-84 बमों की खेप भेज चुका है। राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रम्प ने बमों की सप्लाई पर लगी रोक हटा ली थी।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान से युद्ध में इजराइल का साथ देगा अमेरिका
इजराइल के इरादों से साफ जाहिर है कि वो मिडिल-ईस्ट में दबदबा बनाने के लिए आने वाले वक्त में ईरान को दहलाने का प्लान बना चुका है। इसमें अमेरिका पूरी तरह उसके साथ है।