अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे बांग्लादेश की आर्थिक मदद रोकी है, तभी से सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस बेहद डरे-डरे से हैं।
यही वजह है कि यूनुस ने अब दुनिया के सबसे धनी शख्स और स्टारलिंक कंपनी के मालिक एलन मस्क पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं।
मोहम्मद यूनुस ने स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क को देश की यात्रा करने और स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट सेवा शुरू करने का न्योता दे डाला है।
इतना ही नहीं, यूनुस ने बांग्लादेश में स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट सेवाओं को शुरू करने के लिए हाल ही में मस्क से फोन पर भी बात की है।
एलन मस्क ने बांग्लादेश में स्टारलिंक को ल़ॉन्च करने में इंटरेस्ट दिखाया था, लेकिन उसके बाद उनकी कंपनी ने स्टारलिंक इंटरनेट लॉन्चिंग को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की है।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इसके बाद उन्होंने USAID के जरिये बांग्लादेश को मिलने वाली करोड़ों डॉलर की फंडिंग को रोक दिया।
बांग्लादेश को जो फंडिंग मिलती थी, उसका इस्तेमाल रोहिंग्या शरणार्थियों को बसाने और राजनीतिक कट्टरपंथी आंदोलनों को हवा देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
अमेरिका से मिलने वाले फंड का एक बड़ा हिस्सा शेख हसीना के विरोधी दलों और उनकी सरकार को हटाने के लिए भी मिला। ऐसे में अब ये मदद बंद होने से यूनुस सरकार के सामने बड़ा संकट है।