महंगाई ने पाकिस्तान की हालत पस्त कर रखी है। अर्थव्यवस्था पहले से ही सुस्त चल रही है। पड़ोसी मुल्क में महंगाई एशिया में सबसे ज्यादा है। 2025 की शुरुआत में महंगई दर करीब 30% थी।
पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। ऐसे में आलू-टमाटर की कीमतें काफी महंगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलू 90 रुपए, टमाटर 250-300 रुपए किलो मिल रहा है।
पाकिस्तान में आलू-टमाटर ही नहीं ब्याज भी काफी महंगा बिक रहा है। एक किलो प्याज की कीमत करीब 100 रुपए और खीरा 50 रुपए किलो है। मेथी 100 रुपए और गाजर 50 रुपए किलो है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में मटर 180 रुपए, गोभी 50 रुपए, शिमला मिर्च 200 रुपए, शलजम 50 रुपए किलो बिक रहा है।
पाकिस्तान में कई सब्जियां उगाई जाती हैं। इनमें हॉप शूट्स भी है, जिसका नाम हॉप स्प्राउट्स भी है। इसे कुछ लोग हॉप ग्रीन्स भी कहते हैं। इस सब्जी की पाक में काफी डिमांड है।
हॉप स्प्राउट्स पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में सबसे ज्यादा उगाई जाती है। यह पाकिस्तान ही नहीं दुनिया की सबसे महंगी सब्जी है।
दुनिया की सबसे महंगी सब्जी हॉप स्प्राउट्स की एक किलो की कीमत 85,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक हो सकती है। इस सब्जी की कीमत इसकी क्वालिटी पर भी डिपेंड करती है।