1 लाख रुपए किलो सब्जी खा रहे पाकिस्तान वाले! गजब विडंबना है भाई
Hindi

1 लाख रुपए किलो सब्जी खा रहे पाकिस्तान वाले! गजब विडंबना है भाई

पाकिस्तान में कितनी महंगाई है
Hindi

पाकिस्तान में कितनी महंगाई है

महंगाई ने पाकिस्तान की हालत पस्त कर रखी है। अर्थव्यवस्था पहले से ही सुस्त चल रही है। पड़ोसी मुल्क में महंगाई एशिया में सबसे ज्यादा है। 2025 की शुरुआत में महंगई दर करीब 30% थी।

Image credits: Freepik
पाकिस्तान में सब्जियों के रेट
Hindi

पाकिस्तान में सब्जियों के रेट

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। ऐसे में आलू-टमाटर की कीमतें काफी महंगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलू 90 रुपए, टमाटर 250-300 रुपए किलो मिल रहा है।

Image credits: Social media
पाकिस्तान में प्याज की कीमत
Hindi

पाकिस्तान में प्याज की कीमत

पाकिस्तान में आलू-टमाटर ही नहीं ब्याज भी काफी महंगा बिक रहा है। एक किलो प्याज की कीमत करीब 100 रुपए और खीरा 50 रुपए किलो है। मेथी 100 रुपए और गाजर 50 रुपए किलो है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तान में मटर-गोभी का भाव

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में मटर 180 रुपए, गोभी 50 रुपए, शिमला मिर्च 200 रुपए, शलजम 50 रुपए किलो बिक रहा है।

Image credits: social media
Hindi

पाकिस्तान की सबसे महंगी संब्जी

पाकिस्तान में कई सब्जियां उगाई जाती हैं। इनमें हॉप शूट्स भी है, जिसका नाम हॉप स्प्राउट्स भी है। इसे कुछ लोग हॉप ग्रीन्स भी कहते हैं। इस सब्जी की पाक में काफी डिमांड है।

Image credits: freepik
Hindi

पाकिस्तान में दुनिया की सबसे महंगी सब्जी

हॉप स्प्राउट्स पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में सबसे ज्यादा उगाई जाती है। यह पाकिस्तान ही नहीं दुनिया की सबसे महंगी सब्जी है।

Image credits: freepik@ededchechine
Hindi

पाकिस्तान की सबसे महंगी सब्जी की कीमत

दुनिया की सबसे महंगी सब्जी हॉप स्प्राउट्स की एक किलो की कीमत 85,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक हो सकती है। इस सब्जी की कीमत इसकी क्वालिटी पर भी डिपेंड करती है।

Image credits: freepik

Hamas अपनी अकड़ में! इजराइल बोला- Gaza में दोबारा तबाही मचना तय

चीन से गलबहियां पड़ गई भारी! कंगाली की कगार पर पहुंचा 1 और पड़ोसी

Israel का खौफ! 40,000 फिलिस्तीनी भागे, दिखी यहूदी टैंकों की ताकत

विदेशी चाबुक पड़ते ही मिमियाने लगा पड़ोसी, अब किसके सामने गिड़गिड़ाया