Hamas के बाद सीरिया का नंबर! Israel बोला- विरोधी ताकतों की खैर नहीं!
Hindi

Hamas के बाद सीरिया का नंबर! Israel बोला- विरोधी ताकतों की खैर नहीं!

इजराइल ने सीरया पर की एयरस्ट्राइक
Hindi

इजराइल ने सीरया पर की एयरस्ट्राइक

हमास को दहलाने के बाद इजराइल ने अब सीरिया पर एक बार फिर निशाना साधा है। 25 फरवरी की देर रात IDF के लड़ाकू विमानों ने सीरिया के दमिश्क और दारा पर एयरस्ट्राइक की।

Image credits: Getty
इजराइल ने बताया- क्यों की एयरस्ट्राइक
Hindi

इजराइल ने बताया- क्यों की एयरस्ट्राइक

खुद इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज़ ने हवाई हमलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा- ये हमले इसलिए किए ताकि आतंकी गुटों साउथ सीरिया में आईडीएफ के बफर जोन का उल्लंघन न कर सकें।

Image credits: X/Israel katz
साउथ सीरिया को नहीं बनने देंगे लेबनान
Hindi

साउथ सीरिया को नहीं बनने देंगे लेबनान

इजराइली रक्षा मंत्री ने साफ कहा- हम साउथ सीरिया को किसी कीमत पर लेबनान नहीं बनने देंगे। बता दें कि साउथ लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने अपना मजबूत गढ़ बना लिया था।

Image credits: X/Israel katz
Hindi

निशाने पर था किस्वाह का मिलिट्री साइट

वहीं, सीरिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दमिश्क से 20 KM दूर किस्वाह शहर की मिलिट्री साइट IDF के निशाने पर है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के हमले में 2 की मौत, कई घायल

इजराइली एयरफोर्स के इस हमले में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल भी हुए हैं। बता दें कि IDF ने ये हमला ऐसे वक्त में किया है, जब साउथ सीरिया में अस्थिरता चरम पर है।

Image credits: Getty
Hindi

किसी विद्रोही ताकत को नहीं करेंगे बर्दाश्त

कुछ दिनों पहले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था- हम दक्षिणी सीरिया में हयात-तहरीर अल शाम (HTS) या किसी अन्य विद्रोही ताकत की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Image credits: X/Twitter
Hindi

सीरिया के नए शासक जुलानी ने की हमले की निंदा

बता दें कि इजराइली हवाई हमले की सीरिया के नए शासक मोहम्मद अल-जुलानी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने साउथ सीरिया के इलाकों को वापस लेने की मांग की है।

Image credits: Wikipedia/Social media
Hindi

दमिश्क पर जुलानी के गुट हयात-तहरीर अल शाम का कब्जा

जुलानी के नेतृत्व वाले विद्रोही गुट हयात-तहरीर अल शाम ने पिछले साल बशर अल-असद को वहां से भगाकर पूरे दमिश्क शहर पर कब्जा कर लिया था।

Image credits: X/Twitter

1 लाख रुपए किलो सब्जी खा रहे पाकिस्तान वाले! गजब विडंबना है भाई

Hamas अपनी अकड़ में! इजराइल बोला- Gaza में दोबारा तबाही मचना तय

चीन से गलबहियां पड़ गई भारी! कंगाली की कगार पर पहुंचा 1 और पड़ोसी

Israel का खौफ! 40,000 फिलिस्तीनी भागे, दिखी यहूदी टैंकों की ताकत