हमास को दहलाने के बाद इजराइल ने अब सीरिया पर एक बार फिर निशाना साधा है। 25 फरवरी की देर रात IDF के लड़ाकू विमानों ने सीरिया के दमिश्क और दारा पर एयरस्ट्राइक की।
खुद इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज़ ने हवाई हमलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा- ये हमले इसलिए किए ताकि आतंकी गुटों साउथ सीरिया में आईडीएफ के बफर जोन का उल्लंघन न कर सकें।
इजराइली रक्षा मंत्री ने साफ कहा- हम साउथ सीरिया को किसी कीमत पर लेबनान नहीं बनने देंगे। बता दें कि साउथ लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने अपना मजबूत गढ़ बना लिया था।
वहीं, सीरिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दमिश्क से 20 KM दूर किस्वाह शहर की मिलिट्री साइट IDF के निशाने पर है।
इजराइली एयरफोर्स के इस हमले में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल भी हुए हैं। बता दें कि IDF ने ये हमला ऐसे वक्त में किया है, जब साउथ सीरिया में अस्थिरता चरम पर है।
कुछ दिनों पहले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था- हम दक्षिणी सीरिया में हयात-तहरीर अल शाम (HTS) या किसी अन्य विद्रोही ताकत की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बता दें कि इजराइली हवाई हमले की सीरिया के नए शासक मोहम्मद अल-जुलानी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने साउथ सीरिया के इलाकों को वापस लेने की मांग की है।
जुलानी के नेतृत्व वाले विद्रोही गुट हयात-तहरीर अल शाम ने पिछले साल बशर अल-असद को वहां से भगाकर पूरे दमिश्क शहर पर कब्जा कर लिया था।