पेट्रियट से जेवलिन तक, जानें यूक्रेन को मिले कौन से खास अमेरिकी हथियार
Hindi

पेट्रियट से जेवलिन तक, जानें यूक्रेन को मिले कौन से खास अमेरिकी हथियार

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई बहस
Hindi

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई बहस

डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बहस हुई है। ट्रंप ने कहा कि US सैन्य मदद नहीं मिलती तो यूक्रेन रूस के सामने नहीं टिकता। जानें यूक्रेन को US से कौन से खास हथियार मिले।

Image credits: Wikipedia
पेट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम
Hindi

पेट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम

रूसी हवाई हमले से बचाव के लिए अमेरिका ने यूक्रेन को पेट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम की तीन बैटरी और मिसाइल दिए हैं। इसके साथ ही 12 NASAMS सिस्टम दिए हैं।

Image credits: X-@front_ukrainian
HAWK एयर डिफेंस सिस्टम
Hindi

HAWK एयर डिफेंस सिस्टम

US ने यूक्रेन को HAWK एयर डिफेंस सिस्टम, AIM-7, RIM-7 और AIM-9M मिसाइल दिए। इसके साथ ही 3 हजार से ज्यादा स्ट्रिंगर एंटी एयर क्राफ्ट मिसाइल भी दिए गए।

Image credits: X-@warinukraineua
Hindi

हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम

रूसी सेना से लड़ने के लिए अमेरिका ने यूक्रेन को 40 से अधिक हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) और गोला-बारूद दिए।

Image credits: X-@Southcom
Hindi

हॉवित्जर तोप

भारी गोलाबारी करने के लिए US ने 200 155mm और 72 105mm हॉवित्जर तोप और इसके गोले दिए।

Image credits: X-@praisethesteph
Hindi

अब्राम टैंक

यूक्रेन को US से 31 अब्राम टैंक और 45 टी-72बी टैंक और इनके गोले मिले। अमेरिका ने 300 से अधिक ब्रैडली इन्फैंट्री फाइटिंग वाहन, 400 से अधिक स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहक भी दिए।

Image credits: X-@WarMonitors
Hindi

हाई स्पीड एंटी रेडिएशन मिसाइल

US ने यूक्रेन को हाई स्पीड एंटी रेडिएशन मिसाइलें, हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियार, 6,000 से अधिक जूनी विमान रॉकेट और 20,000 से अधिक हाइड्रा-70 विमान रॉकेट दिए।

Image credits: X-@CcibChris
Hindi

जेवलिन मिसाइल

टैंकों का सामना करने के लिए US ने 10 हजार से ज्यादा जेवलिन मिसाइलें दी। युद्धपोत नष्ट करने के लिए यूक्रेन को अमेरिका से 2 हारपून कोस्टल डिफेंस सिस्टम और एंटी शिप मिसाइलें मिलीं।

Image credits: X-@Osinttechnical

Hamas को हल्के में लेना Israel को पड़ा भारी! जब तक मानी गलती हो गई देर

ये हैं दुनिया की 10 सबसे खतरनाक सबमरीन, जानें अमेरिका-रूस के पास कौन

Hamas के बाद सीरिया का नंबर! Israel बोला- विरोधी ताकतों की खैर नहीं!

1 लाख रुपए किलो सब्जी खा रहे पाकिस्तान वाले! गजब विडंबना है भाई