डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बहस हुई है। ट्रंप ने कहा कि US सैन्य मदद नहीं मिलती तो यूक्रेन रूस के सामने नहीं टिकता। जानें यूक्रेन को US से कौन से खास हथियार मिले।
रूसी हवाई हमले से बचाव के लिए अमेरिका ने यूक्रेन को पेट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम की तीन बैटरी और मिसाइल दिए हैं। इसके साथ ही 12 NASAMS सिस्टम दिए हैं।
US ने यूक्रेन को HAWK एयर डिफेंस सिस्टम, AIM-7, RIM-7 और AIM-9M मिसाइल दिए। इसके साथ ही 3 हजार से ज्यादा स्ट्रिंगर एंटी एयर क्राफ्ट मिसाइल भी दिए गए।
रूसी सेना से लड़ने के लिए अमेरिका ने यूक्रेन को 40 से अधिक हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) और गोला-बारूद दिए।
भारी गोलाबारी करने के लिए US ने 200 155mm और 72 105mm हॉवित्जर तोप और इसके गोले दिए।
यूक्रेन को US से 31 अब्राम टैंक और 45 टी-72बी टैंक और इनके गोले मिले। अमेरिका ने 300 से अधिक ब्रैडली इन्फैंट्री फाइटिंग वाहन, 400 से अधिक स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहक भी दिए।
US ने यूक्रेन को हाई स्पीड एंटी रेडिएशन मिसाइलें, हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियार, 6,000 से अधिक जूनी विमान रॉकेट और 20,000 से अधिक हाइड्रा-70 विमान रॉकेट दिए।
टैंकों का सामना करने के लिए US ने 10 हजार से ज्यादा जेवलिन मिसाइलें दी। युद्धपोत नष्ट करने के लिए यूक्रेन को अमेरिका से 2 हारपून कोस्टल डिफेंस सिस्टम और एंटी शिप मिसाइलें मिलीं।