Hindi

रमजान में Gaza पर टूटा Israel का कहर! नेतन्याहू ने Hamas को फिर झकझोरा

Hindi

रमजान में भी फिलिस्तीनियों को नहीं बख्श रहा इजराइल

Ramzan के महीने में भी इजराइल फिलिस्तीनियों पर बिल्कुल भी तरस नहीं खा रहा है। यही वजह है कि उसने रमजान शुरू होते ही गाजा में खाने-पीने की चीजों की सप्लाई बंद कर दी है।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू ने Gaza में रोकी खाने-पीने की सप्लाई

बंधक समझौते के फर्स्ट फेज के खत्म होने और बातचीत जारी रखने के विटकॉफ प्रस्ताव से हमास के इनकार के बाद इजराइल ऐसा कर रहा है। रविवार सुबह से सभी सामानों की आपूर्ति रोक दी गई।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू ने दी हमास को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी

नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई के बिना सीजफायर की अनुमति से इनकार करते हुए कहा- अगर हमास ने युद्धविराम के लिए अमेरिकी प्रस्ताव को नहीं माना तो उसे आगे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने इजराइल के कदम पर जताया विरोध

वहीं, रमजान में सामान की सप्लाई रोकने के फैसले पर हमास ने कहा- इजराइल जानबूझकर सीजफायर समझौते को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहा है।

Image credits: X/Twitter
Hindi

Hamas बोला- ये सीजफायर समझौते का उल्लंघन

Hamas ने गाजा में फिलिस्तीनियों की मदद रोकने पर कहा- इजराइल की बंधकों को छुड़ाने की ये नीति जबरिया वसूली और सीजफायर समझौते का सीधा उल्लंघन है।

Image credits: Getty
Hindi

1 मार्च को खत्म हुआ सीजफायर का पहला चरण

बता दें कि इजराइल-हमास सीजफायर का पहला चरण शनिवार 1 मार्च को खत्म हो गया। दोनों पक्षों में अब दूसरे चरण के लिए बातचीत होनी बाकी है।

Image credits: Getty
Hindi

सीजफायर के दूसरे चरण की बातचीत में क्या-क्या?

सीजफायर के दूसरे चरण की बातचीत में इजराइली सेना का गाजा से पूरी तरह हटना, हमास का बाकी बंधकों को छोड़ना और स्थायी युद्धविराम लागू करना रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

1200 लोगों की हत्या के बदले इजराइल ने मारे 48,000

7 अक्टूबर, 2023 के हमले में हमास ने इजराइल के 1200 लोगों की हत्या कर 250 से ज्यादा लोग बंधक बनाए थे। जवाब में यहूदियों ने गाजा में 48000 से ज्यादा हत्याएं की।

Image credits: Getty

कितनी है राष्ट्रपति जेलेंस्की की संपत्ति, पहले करते थे क्या काम?

पेट्रियट से जेवलिन तक, जानें यूक्रेन को मिले कौन से खास अमेरिकी हथियार

Hamas को हल्के में लेना Israel को पड़ा भारी! जब तक मानी गलती हो गई देर

ये हैं दुनिया की 10 सबसे खतरनाक सबमरीन, जानें अमेरिका-रूस के पास कौन